नई दिल्ली- दुनिया में होम्योपैथी क्लीनिक की सबसे बड़ी श्रृंखला में से एक, डॉ. बत्रा’ज़ हेल्थकेयर ने वसंत कुंज में अपना पहला क्लीनिक खोला है और नई दिल्ली में यह उनका 10वां क्लीनिक है। शहर के कोने-कोने में होम्योपैथी को पहुंचाने के उद्देश्य से डॉ. बत्रा’ज़ हेल्थकेयर ने 30 अक्टूबर, 2023 को वसंत कुंज में अपने नए क्लीनिक का शुभारंभ किया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, माननीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. बत्रा’ज़ हेल्थकेयर के ग्रुप सीईओ श्री संजय मुखर्जी उपस्थित थे।पूरी दुनिया में होम्योपैथी दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सा तंत्र है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।डॉ. बत्रा’ज़, होम्योपैथी का पर्याय माने जाते हैं। पद्मश्री से सम्मानित और भारत के प्रमुख होम्योपैथ, डॉ. मुकेश बत्रा द्वारा साल 1982 में रोगी-संचालित एक संस्थान के रूप में मुंबई में डॉ. बत्रा’ज़ ® हेल्थकेयर की स्थापना की गई थी। उसके बाद से ही ब्रांड ने 91% सफलता दर के साथ 15 लाख से भी ज्यादा रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया। इस बात को अमेरिकन क्वालिटी एसेसर्स द्वारा प्रमाणित किया गया है। वर्तमानमें डॉ. बत्रा’ज़ ® हेल्थकेयर के 5 देशों में 160 से भी ज्यादा शहरों में 200+ क्लीनिक में 350 से भी ज्यादा होम्योपैथिक डॉक्टर्स हैं।डॉ. बत्रा’ज़, होम्योपैथी की अच्छाइयों और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय तकनीकों के माध्यम से वसंत कुंज, नई दिल्ली के रोगियों के लिए सबसे तेज और सबसे बेहतर परिणामों की पेशकश करता है। रोगी निदान की नई तकनीकों जैसे वीडियो माइक्रोस्कोपी टेस्ट एवं नैचुरल, गैर-इनवेसिव से लाभ ले सकते हैं। डॉ. बत्रा’ज़ बायो-इंजीनियर्ड न्यू हेयर के साथ, रोगी 10 सेशन में बाल झड़ने का प्रमाणिक परिणाम पा सकते हैं। डॉ. बत्रा’ज़ के हाइड्रोफेशियल एंड मेडि फेशियल की न्यू यू रेंज के साथ फौरन चमकदार, गोरी और साफ त्वचा मिलती है। इसमें होम्योपैथी के साथ इस श्रेणी में सबसे बेहतर एस्थेटिक समाधान का मेल है। डॉ. बत्रा’ज़ ® के ऑक्सीलंग के साथ अपने लंग की सेहत को बेहतर बना सकते हैं- यह फेफड़ों के उपचार का एक संपूर्ण प्रोग्राम है, जिसमें लंग फंक्शन टेस्ट और नैचुरल, स्टेरॉइड- फ्री होम्योपैथ नेब्यूलाइज़ेशन शामिल है। डॉ. बत्रा’ज़ के एलरगॉन के साथ, रोगी एक ही प्रिक टेस्ट में 45 से भी ज्यादा फूड एलर्जी की जांच करवा सकते हैं। साथ ही डॉ. बत्रा’ज़ ® के डर्मा हील के साथ स्किन एलर्जी तथा विटिलिगो, सोरायसिस और एग्जिमा जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं का उपचार करा सकते हैं। यह थैरेप्यूटिक लाइट ट्रीटमेंट है, जिसमें त्वचा के लिए होम्योपैथी की अच्छाइयां शामिल हैं।वसंत कुंज क्लीनिक के लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए, डॉ. बत्रा’ज़ के नई दिल्ली क्लीनिक में, रवि शंकर प्रसाद, माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है, उपचार के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक होने के कारण, मुझे क्लीनिक के उद्घाटन का हिस्सा बनते हुए प्रसन्नता हो रही है। लोगों की देखभाल करना, मानवता की सबसे उत्तम सेवा है। डॉ. बत्रा’ज़ ने उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।वसंत कुंज क्लीनिक के लॉन्च के मौके पर अपनी बात रखते हुए, संजय मुखर्जी, ग्रुप सीईओ, डॉ. बत्रा’ज़ हेल्थकेयर का कहना है, “डॉ. बत्रा’ज़® में, हम होम्योपैथिक उपचारों के लाभों को अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय तकनीकों के साथ जोड़ने का तरीका अपनाते हैं। इससे विविवधतापूर्ण समाधान मिलता है, जोकि हमारे हर रोगी की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार बनी होती है। हाल ही लॉन्च हुआ क्लीनिक, रोगियों के स्वस्थ होने की इस यात्रा में सहायता करने के हमारे मिशन को दर्शाता है। होम्योपैथी, हमारे रोगियों को काफी सारे फायदे देता है, जिसमें सबसे अहम है संपूर्ण तथा दुष्परिणामों के बिना हल देना। डॉ. बत्रा’ज़ समस्या की गंभीरता के अनुरूप कस्टमाइज उपचार उपलब्ध कराने के लिए मशहूर हैं। होम्योपैथी का अलग होना इसके किफायती, गैर-इनवेसिव तरीके और दर्दरहित स्वास्थ्य में निहित है। ये सारी चीजें मिलकर, हीलिंग पीपुल चेंजिंग लाइफ में योगदान देते हैं।“वसंतु कुंज के इस क्लीनिक में एक परामर्श, एक एस्थेटिक और एक एचवीटी/हेयर बूस्टर स्टेशन मौजूद है। डॉ. बत्रा’ज़ के हर काम में रोगी सबसे पहले की सोच के साथ, यह क्लीनिक रोगियों को परेशानीमुक्त अनुभव देने के लिए बना है।