नई दिल्ली – दुनिया के प्रमुख सेल्फ कस्टडी वेब3 प्लेटफॉर्म मेटामास्क ने मेटामास्क एक्सटेंशन में प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। मेटामास्क, दुनिया का अग्रणी सेल्फ-कस्टडी वेब3 प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रमुख वेब3 सुरक्षा प्रदाता कंपनी कंसेंसिस और ब्लॉकेड ने डेवलप किया है। यह नया फीचर यूजर्स की निजता को सुरक्षित करते हुए मेटामास्क को सिक्योरिटी अलर्ट को एकीकृत करने, फर्जी लेनदेन को सक्रिय रूप से रोकने, यूजर्स को स्कैम, फ़िशिंग और हैक से बचाने वाला पहला सेल्फ-कस्टडी वेब3 वॉलेट बनाता है।मेटामास्क और ब्लॉकेड का अनुमान है कि ये प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट्स अरबों रूपये की संपत्ति की चोरी को रोक सकते हैं। ये नए फीचर्स वैश्विक स्तर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इसे आधिकारिक रूप से 31 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मेटामास्क प्रयोगात्मक सेटिंग के तहत इसे ऑप्ट-इन करने की क्षमता होगी। मेटामास्क मोबाइल एप पर यह सुविधा नवंबर के अंत में शुरू होगी। 2024 की पहली तिमाही तक, यह नई सुविधा मूल रूप से वॉलेट में एकीकृत और चालू हो जाएगी और इसे मेटामास्क के 100 फीसदी यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।गोपनीयता से समझौता किए बिना सिक्योरिटी मजबूत करने वाला पहला वॉलेटअधिकांश वेब3 वॉलेट सिक्योरिटी अलर्ट मुहैया कराने के लिए जरूरी सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूजर्स के लेनदेन डेटा को थर्ड पार्टी के साथ साझा करते हैं। इसके विपरीत, मेटामास्क और ब्लॉकएड ने एक अनोखे प्राइवेसी-प्रिजर्विंग मॉड्यूल का निर्माण किया है, जो प्रत्येक लेनदेन की नकल करते हुए किसी भी लेनदेन की जानकारी और सिग्नेचर को किसी अन्य पार्टी के साथ साझा किए जाने की जरूरत को खत्म कर देता है। यह बताना जरूरी है कि भारत वैश्विक स्तर पर यूजर्स के मामले में मेटामास्क के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण देश है।मेटामास्क के सह-संस्थापक और कंसेंसिस के चीफ इथॉस ऑफिसर डैन फिनले ने कहा, “इस मूल निजता को सुरक्षित रखने वाले सिक्योरिटी अलर्ट्स के साथ मेटामास्क न केवल यूजर सुरक्षा में बढ़ोतरी कर रहा है, बल्कि वेब3 ईकोसिस्टम में निजता सुरक्षा के मामले में नए मानकों का निर्माण कर रहा है। गोपनीयता वेब3 का बुनियादी मूल्य है और उपयोग बढ़ाने के लिए इसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। बल्कि इस क्षेत्र को सुधारने के लिए यह सॉल्यूशन को विकसित किए जाने के मामले में राह दिखाने वाला होना चाहिए। नए तकनीकी प्रयोगों के साथ हम यूजर्स को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें ऐसे टूल या उपकरण मुहैया कराएंगे, जो भरोसे के साथ वेब3 के लिए संचालन के लिए जरूरी है।चोरी को रोकने के मामले में ब्लॉकेड का स्थापित रिकॉर्ड है। जब एक डीएप यानी ब्लॉकचेन पर काम करने वाले एप्लिकेशन को प्रोमोट करने के लिए विटालिक ब्यूटेरिन का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हुआ था, तब ब्लॉकेड की सक्रिय स्कैनिंग ने इसकी जानकारी देते हुए 100,000 डॉलर से अधिक की डिजिटल संपत्ति को चोरी होने से बचाया था। जब ऐसे ही स्कैम ने यूनिस्वैप के सीईओ के एक्स अकाउंट को निशाना बनाया तब ब्लॉकेड किसी भी तरह के नुकसान को रोकने में सफल रहा। ऐसे हमले बार-बार होते रहते हैं, इसलिए टाले गए नुकसान की मात्रा में इजाफा होता रहता है।
यूजर सुरक्षा के लिहाज से गेम चेंजर, अरबों डॉलर की संपत्ति की बचत करने में सक्रिय
वेब 3 ईकोसिस्टम लगातार तेजी से विकसित हो रहा है और प्रत्येक 3-4 मिनट में डीएप्स यानी ब्लॉकचेन पर काम करने वाले एप्लिकेशंस सामने आ रहे हैं, जिसकी संख्या रोजाना करीब 5,000 के बराबर है। ब्लॉकेड के अनुमान के मुताबिक, इन डीएप्स का करीब 10% हिस्सा मैलिशियस यानी दुर्भावनापूर्ण है। मेटामास्क अनपेक्षित लेनदेन नतीजों को पूंजी नुकसान की घटनाओं का सबसे आम कारण मानता है। सिक्योरिटी अलर्ट जो सक्रिय रूप से दुर्भावनापूर्ण लेनदेन को रोकते हैं, यूजर्स को घोटाले, फ़िशिंग और हैक से बचाने में अहम हैं।वेब3 की धारणाओं पर कंसेंसिस द्वारा कराए गए एक हाल के सर्वे के मुताबिक 44% भारतीय मानते हैं कि क्रिप्टो ईकोसिस्टम में किसी को प्रवेश से रोकने की दिशा में सबसे बड़ी बाधा स्कैम की मौजूदगी है। 77% की समग्र औसत सहमति के साथ, डेटा से पता चलता है कि अधिकांश भारतीय डेटा गोपनीयता को महत्वपूर्ण मानते हैं और इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर अधिक नियंत्रण की इच्छा व्यक्त करते हैं। इसके अलावा, 50% विश्वास पुनर्निर्माण के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने को महत्वपूर्ण मानते हैं। यह यूजर्स सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के महत्व के बारे में बताता है।अप्रैल 2023 में, मेटामास्क और ब्लॉकएड ने संयुक्त रूप से एक्सपेरिमेंटल ऑप्ट-इन सुविधा के रूप में ओपनसी सिक्योरिटी अलर्ट पेश किया था। इस फीचर को औसतन 4% मेटामास्क यूजर्स ने अपनाया और अप्रैल 2023 से रोके गए और पहचाने गए दुर्भावनापूर्ण लेनदेन के आधार पर 500 मिलियन मूल्य की संपत्ति की चोरी को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद मिली। इस ऑप्ट-इन फीचर की सफलता के कारण, मेटामास्क और ब्लॉकएड का अनुमान है कि जब यह फीचर मेटामास्क वॉलेट के लिए एक डिफॉल्ट सेटिंग बन जाएगा, तो नया प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट अरबों डॉलर की संपत्ति के नुकसान को रोकने में सक्षम होगा।ब्लॉकएड के सह-संस्थापक और सीईओ, इडो बेन-नाटन ने कहा, “अरबों यूजर्स के लिए तैयार ईकोसिस्टम का सुरक्षित होना जरूरी है।” उन्होंने कहा, “हम यह स्थापित करने में मेटामास्क के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं कि वॉलेट अपने यूजर्स की हिफाजत कैसे कर सकता है। हम साथ मिलकर इस क्षेत्र में यूजर्स और बिल्डरों के लिए वेब3 सुरक्षा के लिए मानक स्थापित कर रहे हैं।मेटामास्क के सीनियर प्रॉडक्ट ओनर बारबरा स्कॉर्चिट ने कहा, “अगले एक अरब यूजर्स द्वारा वेब3 को व्यापक रूप से अपनाने की तैयारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता में, हम उन फीचर्स को विकसित करने के महत्व को स्वीकार करते हैं जो वेब3 के बुनियादी मूल्यों के साथ जुड़े रहते हुए उपयोग में आसानी और पहुंच को प्राथमिकता देते हैं। सुरक्षा अलर्ट का प्राइवेसी-प्रिजर्विंग वर्जन बनाने पर हमारे फोकस के पीछे यही प्रेरक शक्ति है, जो प्रत्येक लेनदेन और सिग्नेचर रिक्वेस्ट डेटा को थर्ड पार्टी के साथ साझा करने की जरूरत को खत्म कर देता है। ब्लॉकएड का डीएप लेनदेन सत्यापन सॉल्यूशन यूजर्स को उनकी गोपनीयता से समझौता किए बिना दुर्भावनापूर्ण लेनदेन से बचाता है।इस साल सितंबर में, मेटामास्क ने एडवांस्ड यूजर्स के लिए ट्रांजैक्शन इनसाइट्स कैटेगरी के साथ मेटामास्क ने मेटामास्क स्नैप्स पेश किया था। नए प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट को मेटामास्क में शामिल किया जाएगा और दुनिया भर के यूजर्स को मेटामास्क स्नैप्स के माध्यम से लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी को इंस्टॉल करते हुए उनकी पसंदीदा सुरक्षा परत को शामिल करने का मौका मिलता रहेगा। नए सुरक्षा अलर्ट ट्रांजैक्शन इनसाइट्स स्नैप्स की जगह लेने की बजाए उसे और मजबूती देने के लिए है, जिससे सुरक्षा की कई परतों का निर्माण होता है।