उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन   को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर निगम के हिंदू राव अस्पताल और बालक राम अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त, सतेंद्र दुर्सावत, चिकित्सा अधीक्षक बालक राम अस्पताल, डॉक्टर आनंदर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बालक राम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थायी समिति अध्यक्ष को बताया कि दीनदयाल कोविड केयर सेंटर में टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है और कोविड केयर सेंटर की हर मंजिल पर कंसेंटेटर के साथ 25-25 बेड की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान जोगी राम जैन ने अधिकारियों को अस्पताल में बनाए गए नए ब्लॉक की लिफ्ट को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। हिंदू राव अस्पताल में स्थित आरटीपीसीआर लैब के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थायी समिति अध्यक्ष को बताया कि लैब की एक शिफ्ट में 80 टैस्ट और एक दिन में 240 टेस्ट किये जा सकते है। हिंदूराव अस्पताल में इस समय 250 ऑक्सीजन बेड एवं 50 वेंटिलेटर बेड की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निगम के हिंदू राव अस्पतालए आरबीआईपीएमटी अस्पताल व गिरधर लाल अस्पताल में 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि ये सभी ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फंड और पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से लगाए गए हैं। जोगी राम जैन ने बताया कि हिंदू राव अस्पताल नागरिकों को सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में वेंटिलेटर व अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर चुनौती का सामना करने के लिए पहले से तैयार है।  जोगी राम जैन ने नागरिकों से निवेदन किया कि कोरोना से बचाव के लिए, टीका लगवाएं, मास्क जरूर पहनें, नियमित रूप से हाथ धोएं, सामाजिक दूरी बनाए और सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, ताकि हम सभी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से अपने आपको व अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकें।