नई दिल्ली – पद्मश्री अनूप जलोटा के चाहने वालों के लिए आज की शाम खास रही। आद्या इंटरटेंमेंट की ओर से सत्य साई सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में अनूप जलोटा के गीतों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी। अपने भजनों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अनूप जलोटा ने कार्यक्रम की शुरूआत काशी बदली, अध्योध्या बदली.. गीत से की। इस गीत को शुरू करने से पहले उन्होंने कहा कि मैं जब अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने गया तो जिस तरह की भाव पैदा हुई थी, उसे ही इस गीत के माध्यम से आप सब के सामने रख रहा हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक आद्या इंटरटेंमेंट के एमडी संजय सिन्हा ने अनूप जलोटा का स्वागत करते हुए कहा कि वह इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेंगे।