नई दिल्ली – लाइटिंग क्षेत्र में, विश्व की गुणवत्ता एवं नवाचार में अग्रणी कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपनी नई प्रीमियम रेंज, ट्रायो रेंज ऑफ लाइट्स जो एक ही प्रोडक्ट में तीन अलग-अलग तरह की लाइटिंग का अनुभव लेकर आई है, को बाजार में उतारा है। यह घर, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और छोटे ऑफिस जैसी जगहों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गयी है, जो अपनी विशेष रौशनी से सबका ध्यान आकर्षित करेगी। यह ट्रायो रेंज, लाइटिंग का बड़ा ही क्रांतिकारी समाधान है, जिसमें एक ही प्रोडक्ट में तीन अलग-अलग तरह के मोड दिए जा रहे हैं- थियेटर, वर्क और पार्टी। एक बटन के क्लिक पर कूल, वॉर्म और नैचुरल लाइट्स के फ्यूजन के साथ, यह अनूठी रेंज आपके मूड और मौके की जरूरतों को पूरा करता है। अब आप काम पर फोकस के लिए कूल लाइट की तेज ब्राइटनेस से लेकर वॉर्म लाइट का विकल्प चुन सकते हैं।कंपनी की नई लॉन्च की गई लाइटिंग रेंज के बारे में, शालीन नायक, वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, लाइटिंग, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिलस लिमिटेड का कहना है, क्रॉम्पटन में हमेशा ही क्लाविटी और इनोवेशन साथ-साथ चलते हैं। आजकल की लाइफस्टाइल में हम लाइटिंग की भूमिका को समझते हैं और हम लाइटिंग का एक ऐसा समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा हम लाइटिंग का एक ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जो उस माहौल के अनुसार हो। इसलिए यह ट्रायो रेंज, लोगों के अपने घरों और वर्कस्पेस को रोशन करने के तरीके को नया रूप देने को तैयार है।काम और पढ़ाई के लिए एकदम परफेक्ट कूल व्हाइट लाइट के फोकस मोड से लेकर, थिएटर मोड में वॉर्म इनडायरेक्ट लाइट, सुकूनभरे व सिनेमाई अनुभवों के लिए बिलकुल सही है। वहीं दोस्तों तथा परिवारों के साथ खास पलों के लिए हाइब्रिड मोड में दोनों का ही कॉम्बिनेशन है। सिर्फ एक स्विच के क्लिक के साथ ट्रायो रेंज का एक बेहद ही अनूठा प्रभाव देखने को मिलता है।क्रॉम्पटन लाइट्स की ट्रायो रेंज – सीलिंग लाइट्स, बैटन्स और लैम्प्स लॉन्च कर होम लाइटिंग के अनुभव को बेहतर बनाया है।