नई दिल्ली – टीडी और अप्लायबोर्ड को अपनी नई साझेदारी की घोषणा की है। अप्लायबोर्ड, विद्यार्थियों के लिए एक प्रमुख मोबेलिटी प्लेटफॉर्म है, वहीं टीडी कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा और उत्तरी अमेरिका में संपत्ति के मामले में छठा बड़ा बैंक है। इन दोनों की साझेदारी विद्यार्थियों को वो सभी संसाधन तथा टूल्स उपलब्ध कराएगी जो उन्हें कनाडा में सुचारू रूप से पढ़ाई के लिए आवश्यक होंगे। टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट गारंटीड इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के जरिए, कनाडा में शिक्षा हासिल करने की योजना बना रहे संभावित विद्यार्थी अपने स्टडी परमिट आवेदन को बेहतर बना सकेंगे। अप्लायबोर्ड की सुरक्षित तथा निजी तकनीक, अप्लायप्रूफ के जरिए वित्तीय सहायता सहयोग का साक्ष्य उपलब्ध कराएगा। इससे उन्हें स्टडी परमिट आवेदनों को पुख्ता करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी के अवसर पर, सोना मेहता, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कैनेडियन पर्सनल बैंकिंग, टीडी बैंक ग्रुप का कहना है, कि अप्लायबोर्ड के साथ इस साझेदारी में हम कनाडा आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को टूल्स, प्रोग्राम तथा विश्वसनीय सलाह देकर उनकी सहायता के लिए संकल्पित हैं। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि यह कैनेडियन बैंकिंग परिवेश में बिना किसी झंझट के ढल जाएगा।इस अवसर पर मेती बासिरी, को-फाउंडर एवं सीईओ, अप्लायबोर्ड का कहना है, पिछले 150 सालों से कनाडावासियों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने की टीडी की परंपरा और अप्लायबोर्ड के प्रमुख स्टूडेंट मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के रूप में, हमें आशा है कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक सफर में सफल होने के लिए आवश्यक सहयोग तथा मार्गदर्शन मिलेगा। हम अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को उनके पूरे सफर में सहायता देने और कनाडा में उनकी सफलता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं। भारतीय विद्यार्थी बिना किसी आवेदन के सिर्फ एक सरल, डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से टीडी के साथ एक जीआईसी खोल सकते हैं और कनाडा आने से पहले लाभ कमा सकते हैं। टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट जीआईसी प्रोग्राम, स्टूडेंट्स को एक टीडी स्टूडेंट चेकिंग अकाउंट उपलब्ध कराता है, वो भी बिना किसी मासिक योजना शुल्क (शर्तें लागू), अनलिमिटेड लेन-देन और अतिरिक्त लाभ के। एक बार कनाडा पहुंचने के बाद, स्टूडेंट्स टीडी के 1,000+ शाखा नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा 80 से भी ज्यादा भाषाएं बोलने वाले सलाहकारों के साथ उपलब्ध होगी। प्रोग्राम भारत से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जोकि कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम के पात्र हैं। 1 जनवरी, 2024 के अनुसार स्टडी परमिट आवेदन में न्यूनतम राशि, 20,635 कैनेडियन डॉलर दिखाने की आवश्यकता होती है।