नई दिल्ली- दिल्ली स्थित बुराड़ी में केदारनाथ धाम, दिल्ली ट्रस्ट द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट की योजना है कि केदारनाथ धाम की तरह दिल्ली में भी बाबा भोलेनाथ का एक भव्य मंदिर बनाया जाए, ताकि भक्तों को यहां भी उनके दर्शन सुलभ हो सकें।इसी कार्यक्रम के तहत सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद हवन-पूजन और फिर भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से केदारनाथ धाम से दिल्ली लाई गई शिला का भी पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी की उपस्थित रहेगी। इसके अलावा प्रसिद्ध कथा वाचक गोपाल मणि जी महाराज और कंचन गिरी जी महाराज का भी पावन सानिध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, दिल्ली के सभी सांसद और केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला की विशिष्ट उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी।कार्यक्रम के पूर्व मीडिया से बात करते हुए श्री केदारनाथ धाम, दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने कहा, “बाबा केदारनाथ में करोड़ों लोगों की आस्था है और उसी आस्था को ध्यान में रखते हुए हम यहां बाबा भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है और हमारी तैयारियां भी उसी स्तर पर चल रही हैं। दरअसल उत्तराखंड में भक्त बाबा केदार नाथ के दर्शन 6 महीने बर्फ के चलते नहीं कर पाते हैं। लेकिन दिल्ली में इस मंदिर के निर्माण होने से भक्त 12 महीने बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि दो साल में यह मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा।