नई दिल्ली- सिंधु समाज दिल्ली द्वारा 39वें दिन का भगवान श्री झूलेलाल भव्य चालीहा महोत्सव के कार्यक्रम में क्रिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एवम ऑटिज्म के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका भावू जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने दिया। उन्होंने आगे कहा सिंधु समाज दिल्ली भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव को सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम के रूप में नही करता। हम भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव को धार्मिक कार्यक्रम के साथ साथ सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करने का भी महोत्सव मानकर करते हैं। इसलिए समय समय पर अलग अलग विषयों के विशेषगों को आमंत्रित करके चर्चा करते हैं। इसी क्रम में हमने क्रिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एवम ऑटिज्म के विश्व परशिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका भावू जैन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करके ऑटिज्म विषय पर भक्तों के साथ उनसे संवाद किया और सभी ने ऑटिज्म को बारीकी से समझा। श्री बेलानी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा सिंधु समाज दिल्ली अपने सिंधु भवन के प्रांगण में स्वास्थ संबंधित सहित अनेकों सामाजिक कार्य कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही क्रिया फाउंडेशन के साथ मिलकर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के लिए ऑटिज्म पर काम करेंगे।इस अवसर पर क्रिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एवम ऑटिज्म के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका भावू जैन ने कहा में सबसे पहले सिंधु समाज दिल्ली को धन्यवाद देती हूं मुझे इस अवसर पर आमंत्रित किया और मैं सिंधु समाज दिल्ली के समस्त कार्यकारणी सदस्यों को साधुवाद देती हूं। इस धार्मिक कार्यक्रम में भी सामाजिक मुद्दों पर समाज को जागृत कर रहे हैं। डॉक्टर प्रियंका ने आगे कहा ऑटिज्म कोई बीमारी नही है यह लोग हम लोगों से कुछ अलग और हमसे ज्यादा समझदार हैं बस इनको इनके हिसाब से समझने की जरूरत है। ऑटिज्म वाले लोगों को साथ लेकर चलने में शर्म आती है इसीलिए इनको समाज से अलग कर दें हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। ऑटिज्म को दो तीन महीने के बच्चों में पचाना का सकता है और इसकी पहचान करके जितनी जल्दी हम इनको इनके हिसाब से सिखाया जाए तो यह भी आलोनमास्क जैसे बन सकते हैं। डॉक्टर प्रियंका भावू जैन ने आगे कहा हम अब सिंधु समाज दिल्ली के साथ मिलकर ऑटिज्म पर समाज को जागृत करने पर काम करेंगे।भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम के अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि उपस्थित थे।