महाराष्ट्र  – बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार की तरफ से नियम 110 के तहत इस प्रस्ताव को पारित किया गया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही सरकार ने पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर फैसला लिया था. पुणे एयरपोर्ट का नाम लोहेगांव एयरपोर्ट है, जो अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा के नाम से जाना जाएगा.इस प्रस्ताव को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रखा था. दरअसल, 17वीं सदी के संत तुकाराम मराहाज लोहेगांव से थे. संत तुकाराम और लोहेगांव का खास संबंध था. अब लोहेगांव की जगह संत तुकाराम के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा जा रहा है. संत तुकाराम 17वीं सदी के फेमस हिंदू संत और कवि थे. उन्होंने भक्ति आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी. पुणे एयरपोर्ट की बात करें तो यह भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. लोहेगांव में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम जल्द ही बदल जाएगा. यह देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में 9वें स्थान पर आता है. अब तक देशभर में कई एयरपोर्ट के नाम बदल चुके हैं. लखनऊ एयरपोर्ट का नाम बदलकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट रखा गया, माना एयरपोर्ट, रायपुर का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रखा गया. बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रख दिया गया महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब पुणे के लोहेगांव हवाई अड्डे का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा रखा जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रस्ताव पारित किया है. महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.