नई दिल्ली- दक्षिणी निगम द्वारा शुरू की गई गिफ्ट-ट्री योजना के तहत शुरूआती 3 महीने में ही पौधे लगाने के लिए 66 आवेदन आए और 76 पौधे लगा दिए गए है। 76 में से 33 लोग ऐसे है जिन्होनें अपनों की याद में पौधे लगवाएं, 22 लोगों ने पौधा लगाकर जन्मदिन को मनाया और 4 लोगो ने पौधा लगाकर शादी की सालगिरह को मनाया। इसके अलावा 17 लोगों ने पौधे लगाने का कारण नहीं बताया लेकिन ऐसा कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दिया।
यह पौधे जनकपुरी,पंजाबी बाग एक्सटेंशन, जीके 2, सेक्टर-7 एवं 16 द्वारका, डिफेंस कॉलोनी और वसंत कुंज क्षेत्र में लगाए गए है। गिफ्ट, ट्री योजना के तहत नागरिक अपने प्रियजनों के जन्मदिन वर्षगांठ व अन्य अवसरों पर पौधे लगवा सकते है जिसके लिए उन्हें निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चिन्हित पार्कों को सर्च करना होगा और निर्धारित शुल्क 2000 रु का भुगतान कर पौधारोपण किया जा सकता है जिसकी एवज में निगम आजीवन इन पौधों की देखभाल करेगा। नागरिकों को अवगत कराया जाता है कि इस योजना से जुड़े और अपने प्रियजनों को भेंट के रूप में उनके नाम पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें।