नई दिल्ली – ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एनजीओ और यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में मिशन जागृति यूथ क्लब (MJYC) को “पदम सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समाज सेवा और जनकल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 60 गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) को प्रदान किया गया। MJYC के अध्यक्ष श्री शिवानंद राय उनके सहयोगी श्री कृष्ण प्रजापति और राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा जी ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवानंद राय ने कहा,मिशन जागृति यूथ क्लब युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य समाज के वंचित वर्गों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसी मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना है। पर्यावरण संरक्षण: वृक्षारोपण अभियान एवं पौधों के संरक्षण पर विशेष कार्य। स्वास्थ्य सेवा: नियमित रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन।सामाजिक जागरूकता: नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिक्षा, स्वच्छता, बाल श्रम उन्मूलन और नशामुक्ति पर जनजागरूकता।शिक्षा एवं कौशल विकास:2 पुस्तकालय एवं पुस्तक बैंक – जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना 2 पाठशालाएँ – आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना 3 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण।

 

Leave a Reply