नई दिल्ली – विश्व किडनी दिवस के अवसर पर,आगम श्री फाउंडेशन (जैन सेवा) और मस्ट एंड मोर सुपर स्पेशियलिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, रोहिणी ने मिलकर किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक पहचान को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। इस पहल के तहत, तीन आवश्यक किडनी परीक्षण केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), सीबीसी (कम्प्लीट ब्लड काउंट) और थायराइड प्रोफाइल पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही अन्य परीक्षणों पर 50% की छूट भी प्रदान की जाएगी। यह शिविर केवल 13 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। सुरेश चंद जैन, अध्यक्ष कहते हैं,आगम श्री फाउंडेशन, जो अंगदान के क्षेत्र में सक्रिय है, ने अब तक 4 कैडेवर ट्रांसप्लांट, 1 त्वचा दान और कई नेत्र दान सफलतापूर्वक संपन्न किए हैं। फाउंडेशन ने अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए NOTTO (नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) के साथ मिलकर ऑनलाइन प्रतिज्ञा भरवाने की मुहिम भी चलाई है। इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य किडनी रोगों की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम के माध्यम से समाज में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।विश्व किडनी दिवस, जो इस वर्ष 13 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है, का उद्देश्य किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते किडनी रोगों की पहचान और रोकथाम को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का विषय है, “क्या आपकी किडनी ठीक है? जल्दी पहचानें, किडनी स्वास्थ्य की रक्षा करें”

Leave a Reply