नई दिल्ली। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने रामनगर वार्ड में नवनिर्मित फिक्स कॉम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन एफसीटीएस का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक जितेंद्र महाजन स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, पार्षद सुमन लता नागर, उपायुक्त शाहदरा उत्तरी, संजीव कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष और स्थानीय पार्षद प्रवेश शर्मा ने की।
स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम साफ -सफाई को लेकर उल्लेेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ क्षेत्र बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद प्रवेश शर्मा ने बताया कि इस 25 मिट्रिक टन के फिक्स कॉम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन की लागत 30 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि कॉम्पेक्टर के लगने से ढलाव पर कूड़े का सफाया होगा और साफ-सफाई बढ़ेगी। प्रवेश शर्मा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा कूड़े के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण की दिशा में अहम कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।