नई दिल्ली – कुंदन ग्रीन एनर्जी ने M/S जबलपुर MSW प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह प्लांट वेस्ट से एनर्जी बनाने का काम करता है, जिसका संचालन पहले M/S एस्सेल ग्रुप द्वारा किया जाता था। 4 अप्रैल 2025 को एनसीएलटी प्रक्रिया के तहत कंपनी ने इसका अधिग्रहण किया। इसके स्वामित्व से कुंदन ग्रुप की स्थायी एनर्जी उत्पादन और वेस्ट को बेहतर तरीके से मैनेज करने के प्रति प्रतिबद्धता को समर्थन मिला। यह अधिग्रहण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत संभव हुआ। जबलपुर प्लांट भारत में सफल वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं में से एक है। इसकी स्थापित क्षमता 11.5 मेगावाट है, जो हर दिन लगभग 450 टन (+/-10%) नगर निगम के कचरे को प्रोसेस करता है। इस प्लांट में अत्याधुनिक हिताची तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो अपने आप में उच्च स्तरीय उपकरण प्रदान करता है, साथ ही दक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। जबलपुर नगर निगम इस परिचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कच्चा ईंधन उपलब्ध कराएगा, जबकि उत्पादित ऊर्जा सीधे मध्य प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग के ग्रिड में भेजी जाएगी। यह परियोजना जबलपुर के लैंडफिल साइटों से कचरे के ढेर को कम करेगी और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाएगी। इसके साथ ही हम भारत के ईएसजी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने विजन और मिशन को जोड़ रहे हैं ताकि लंबे समय के लिए स्थिरता सुनिश्चित हो सके। कुंदन ग्रीन एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर, उदित गर्ग ने कहा,यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वेस्ट से एनर्जी बनाना समय की मांग है और इस प्लांट में काफी संभावनाएं हैं। हमारा लक्ष्य इसके संचालन को बेहतर तरीके से करना, इसकी कार्यक्षमता को अधिकतम करना और भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य में योगदान देना है। यह अधिग्रहण हमारे वित्त वर्ष 27 तक 300 मेगावाट हासिल करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। कंपनी का अधिग्रहण 65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर किया गया है, जिससे ~ 35 करोड़ रुपये का राजस्व और 20 करोड़ रुपये से अधिक का EBITDA उत्पन्न होगा। यह वित्त वर्ष तक 400 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कुंदन ग्रीन एनर्जी हमेशा से ही नवाचार और स्थिरता पर केंद्रित रही है। इस प्लांट को खरीदकर कुंदन ग्रीन एनर्जी ने स्वच्छ एनर्जी प्रदान करने के अपने मिशन को मजबूत किया है, साथ ही बेहतर तरीके से वेस्ट को मैनेज करने के लिए यह एक मॉडल के रूप में भी काम करता है। अपनी विशेषज्ञता और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ, कुंदन ग्रीन एनर्जी भारत के अक्षय ऊर्जा ट्रांजिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जबलपुर MSW प्राइवेट लिमिटेड अधिग्रहण के साथ, कुंदन ग्रीन एनर्जी ने अक्षय ऊर्जा में हाइड्रो, सोलर और वेस्ट-टू-एनर्जी जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।