नई दिल्ली – भारत का पहला फ्री मेडिटेशन ऐप ‘इदानिम’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक मिलियन से अधिक डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। यह ऐप ध्यान और माइंडफुलनेस को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें शुरुआती लोगों से लेकर अनुभवी मेडिटेटर्स तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास है। सरल, सहज और समग्र अनुभव देने वाला यह ऐप रोजाना हिंदी और अंग्रेजी में लाइव सेशन, ‘लर्न टू मेडिटेट’ और ‘सारथी’ जैसे स्ट्रक्चर्ड प्रोग्राम्स और 1 हजार से ज्यादा गाइडेड मेडिटेशन उपलब्ध कराता है। इदानिम के खास फीचर्स में ‘इदानिम शॉर्ट्स’ भी शामिल है, जिसमें दुनियाभर के आध्यात्मिक गुरुओं की संक्षिप्त शिक्षाएं और स्वामी मुकुंदानंद, बीके शिवानी, मोजीबाबा और टेमी साइमन जैसे चर्चित व्यक्तित्वों के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत शामिल है। ऐप में 14 अनुभवी ध्यान शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है, जिनका कुल अनुभव 200 वर्षों से अधिक है। इस तरह यह ऐप यूजर्स को उनके माइंडफुलनेस सफर में हर कदम पर सहारा देता है। भारत में इदानिम के अधिकतर यूजर्स हैं, लेकिन अब यह अमेरिका जैसे वैश्विक बाजारों में भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रहा है। ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 और ऐप स्टोर पर 4.7 की शानदार रेटिंग मिली है, जिससे इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इदानिम के सह-संस्थापक और ध्यान शिक्षक रमन मित्तल ने कहा, एक मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार करना इस विश्वास को मजबूत करता है कि ध्यान सभी के लिए सुलभ होना चाहिए, न कि सिर्फ उन लोगों के लिए जो इसे खरीद सकते हैं। जब अन्य ऐप्स पेवॉल और प्रीमियम प्लान्स के जाल में उलझे हैं, वहीं इदानिम उच्च गुणवत्ता वाली, बिना विज्ञापन की सामग्री पूरी तरह मुफ्त में उपलब्ध कराता है। यह आंकड़ा सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि माइंडफुल जीवनशैली की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है। मैं उन सभी यूजर्स का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इदानिम के साथ ध्यान का सफर शुरू किया या उसे और गहरा किया। इदानिम की सफलता इस बात का संकेत है कि भारत में लोग अब मानसिक स्वास्थ्य और आत्मिक शांति को लेकर ज्यादा सजग हो रहे हैं।