नई दिल्ली – बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कमरा नंबर 111 से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बीटेक की पढ़ाई कर रही थी।भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में गुरुवार शाम एक और नेपाली स्नातक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई है। ढाई महीने में इस तरह का दूसरा यह मामला है। इससे पहले 16 फरवरी 2025 को इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद संस्थान में अशांति फैल गई थी।भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया कि लड़की कैंपस में अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई, संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह मृत छात्रा भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थी और नेपाल के बीरगंज इलाके की रहने वाली थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस केआईआईटी कैंपस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। कैंपस में यह मौत उस घटना के तीन महीने से भी कम समय बाद हुई है, जब 20 वर्षीय नेपाली छात्रा ने अपने सहपाठी द्वारा कथित ब्लैकमेल के बाद आत्महत्या कर ली थी। वह भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। ढाई महीने में दो छात्रों की मौत एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कमरा नंबर 111 से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। नेपाली छात्रा की मौत पर केआईआईटी अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। इससे पहले एक अप्रैल को तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था। पुलिस ने बताया कि मृत छात्र की पहचान अर्णब मुखर्जी के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के रहने वाला था। वह केआईआईटी के हॉस्टल में रहता था।