मुंबई – शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख गैर-लाभकारी संस्था मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने दुनिया की अग्रणी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडएक्स एक्सप्रेस (FedEx) के सहयोग से ‘साइबर सेफ इंडिया अभियान’ की शुरुआत की है। यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं और समुदायों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्वक आगे बढ़ने के लिए तैयार करती है। इस अभियान का उद्देश्य साइबर अपराधों की रोकथाम, डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देना और खासकर वंचित समुदायों को सुरक्षित, भरोसेमंद डिजिटल साधनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता सहित 13 राज्यों के 29 शहरों में संचालित होगा। मैजिक बस के 130 से अधिक आजीविका केंद्रों और 1,000 से ज्यादा कॉलेजों के नेटवर्क के ज़रिए यह अभियान दो लाख से अधिक लोगों तक पहुंचेगा। इसके अलावा, नुक्कड़ नाटकों, जागरूकता शिविरों, डिजिटल सुरक्षा सत्रों और स्थानीय साइबर अपराध अधिकारियों के सहयोग से समुदाय स्तर पर भी डिजिटल सुरक्षा की गहरी समझ विकसित की जाएगी। फेडएक्स के मार्केटिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और एयर नेटवर्क के वाइस प्रेसिडेंट (मिडल ईस्ट, इंडियन सबकॉन्टिनेंट और अफ्रीका) नितिन नवनीत टाटीवाला ने कहा, “आज के इस हाइपर-कनेक्टेड दौर में साइबर क्राइम के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताक़त जागरूकता है। गृह मंत्रालय के अनुसार अब तक 1.3 मिलियन से अधिक साइबर फ्रॉड मामलों की रिपोर्टिंग के कारण 4,386 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि को सुरक्षित किया जा चुका है। यह दर्शाता है कि जागरूकता और समय पर रिपोर्टिंग साइबर अपराधों की रोकथाम में कितनी प्रभावशाली हो सकती है। फेडएक्स ऐसे अभियानों को समर्थन देने पर गर्व करता है, जो लोगों को सतर्क, सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरपूर डिजिटल जीवन जीने में मदद करते हैं। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के ग्लोबल सीईओ जयंत रस्तोगी ने कहा, “जैसे-जैसे भारत डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी की ओर अग्रसर हो रहा है, सुरक्षित और जागरूक डिजिटल भागीदारी पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गई है। फेडएक्स के साथ हमारा सहयोग साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में मदद कर रहा है, जिसे हमने अपने जीवन कौशल और रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहज रूप से शामिल किया है। ‘साइबर सेफ इंडिया’ अभियान एक समावेशी डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जहां युवा और समुदाय डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रूप से आगे बढ़ सकें। यह उस भविष्य के प्रति हमारे साझा संकल्प को दर्शाता है, जिसमें डिजिटल पहुंच के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा भी सुनिश्चित हो ताकि हर परिवार इस जुड़ी हुई दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। भारत की राष्ट्रीय डिजिटल सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप, यह कार्यक्रम संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अंतर्गत सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही, क्षेत्रीय स्तर पर पहुंच और समन्वय को मजबूत करने के लिए राज्य साइबर सेल्स से भी भागीदारी की जाएगी। मैजिक बस और फेडएक्स की यह साझेदारी भारत के भविष्य के कार्यबल को सिर्फ डिजिटल रूप से जोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें डिजिटल रूप से जागरूक, सुरक्षित और सक्षम बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। यह अभियान उन समुदायों तक जागरूकता पहुंचाकर समावेशी नवाचार का उदाहरण बनता है, जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है — और एक साइबर सुरक्षित भारत की नींव को और मजबूत करता है।