नई दिल्ली – बिहार में पत्रकारों को पेंशन दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार विधान परिषद दल के मुख्य सचेतक व भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डा संजय मयूख से शनिवार को ‘मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने कार्यालय में मुलाकात की ! इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की पेंशन सहित सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तुरंत ही दिल्ली की मुख्यमंत्री के कार्यालय में फोन लगाया और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा! मुख्यमंत्री शीघ्र ही मयूख के साथ पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर पत्रकारो की जायज़ गौर करेगी!एमएलसी डा मयूख को पत्रकारों ने धन्यवाद ज्ञापित कर आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पत्रकारों को भी पेंशन दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं! प्रतिनिधि मंडल में यूएनआई-वार्ता के वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंह’ पीटीआई-भाषा के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी, मेट्रो मीडिया के आलोक गौर, जनसत्ता के अमलेश राजू, असर न्यूज़ के रजनीकांत तिवारी, हिंद आत्मा के डा अशोक कौशिक, स्वतंत्र पत्रकार विनोद सिंह तकियावाला, डॉक्टर कमल संदेश के संजीव सिंहा, अशोक वर्थवाल, राष्ट्रीय सहारा के अमित कुमार, ग्रामीण उपभोक्ता के बिनोद आशीष, हिंदुस्तान समाचार के सचिन बुधौलिया और धीरेंद्र कुमार यादव, जनसत्ता की प्रतिभा शुक्ला, स्वतंत्र पत्रकार निवेदिता मदाने सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए! समिति के संयोजक श्री रविंद्र गुप्ता की ओर से एमएलसी मयूख को शाल, गुलदस्ता और धार्मिक माला भेंट की गई!