गुरुग्राम – अग्रणी टेक-आधारित कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्रिक एंड बोल्ट ने गुरुग्राम में अपना अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है। यह देश में कंपनी का चौथा एक्सपीरियंस सेंटर है। नोएडा एक्सपीरियंस सेंटर की बड़ी सफलता के बाद, ब्रिक एंड बोल्ट अब उत्तरी भारत में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर रहा है। यह एक्सपीरियंस सेंटर गुरुग्राम के एम3एम कॉर्नर वॉक, सेक्टर 74, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित है। ब्रिक एंड बोल्ट का उद्देश्य प्लॉट मालिकों के लिए घर बनाने के अनुभव को बदलना और बेहतर क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान देते हुए अच्छे घर बनाना है। कंपनी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्रिक एंड बोल्ट ने ऐसे सिस्टम और प्रोसेस बनाए, जो पूरे कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और भरोसा सुनिश्चित करते हैं। कंपनी का यह अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर भी एक और पहल है, जिसका मकसद ग्राहकों को मदद करना है ताकि वे अपना घर बनाते समय सही निर्णय ले सकें फिर चाहे वह डिज़ाइन हो, कच्चा माल हो या फ्लोर प्लान में कस्टमाइज़ेशन की बात हो। इस नए एक्सपीरियंस सेंटर के साथ, गुरुग्राम और दिल्ली के आसपास के सैटेलाइट शहरों के प्रॉपर्टी मालिक अब ब्रिक एंड बोल्ट की सेवाओं का वही शानदार अनुभव ले सकते हैं। यहाँ वे डिज़ाइन, प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन्स की पूरी रेंज देख सकते हैं, जो बेसिक, क्लासिक, प्रीमियम, रॉयल और डेहलिया पैकेज विकल्पों में उपलब्ध है। ये पैकेज और ऑफ़रिंग्स ब्रिक एंड बोल्ट के देशभर में पूरे किए गए और चल रहे 9 हजार से अधिक प्रोजेक्ट्स के समृद्ध अनुभव का परिणाम हैं।इस अवसर पर ब्रिक एंड बोल्ट के को-फाउंडर और सीईओ जयेश राजपुरोहित ने लॉन्च पर कहा, गुरुग्राम एक्सपीरियंस सेंटर ब्रिक एंड बोल्ट की लगातार बढ़ती सफलता और विकास का प्रमाण है। हम घर मालिकों तक बिना रुकावट सेवा, टेक-आधारित कंस्ट्रक्शन, पारदर्शिता और प्रीमियम सेवाएँ पहुँचाना चाहते हैं। यह वन-स्टॉप डेस्टिनेशन ग्राहकों को वे खास योजनाएँ दिखाएगा, जो वर्षों की रिसर्च, कस्टमर फीडबैक के विश्लेषण और 9 हजार से अधिक प्रोजेक्ट्स के अनुभव पर आधारित हैं। गुरुग्राम सेंटर की प्रमुख कुछ विशेषताएँ जैसे लाइव इंटरैक्शन यहाँ एक ऐसा स्थान बनाया गया है जहाँ प्लॉट मालिक मटेरियल सैंपल देख सकते हैं, डिज़ाइन कंसल्टेंट्स और ब्रिक एंड बोल्ट टीम के इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिल सकते हैं और भरोसा, पारदर्शिता तथा हमारी प्रक्रियाओं की पूरी समझ पर आधारित साझेदारी विकसित कर सकते हैं। और डिज़ाइन विकल्पों की खोज के अंतर्गत 11 हजार से अधिक सोच-समझकर चुने गए डिज़ाइनों में से चयन करें, जिनमें सुपीरियर क्वालिटी चेक और वास्तु-अनुकूल योजना शामिल है। भौतिक और डिजिटल सेवाओं का मेल घर बनाने की प्रक्रिया को आसान और भरोसेमंद बनाना, ताकि ब्रिक एंड बोल्ट एक सच्चा ओम्नी-चैनल ब्रांड बनकर प्रोफेशनल और लगातार बेहतर परिणाम दे सके। लगातार बढ़ते नेटवर्क, कस्टमाइज़्ड डिज़ाइन, पारदर्शी लागत और टेक-आधारित प्लेटफ़ॉर्म के साथ, ब्रिक एंड बोल्ट ने हमेशा अपने वादे को निभाया है, ऐसे घर बनाने का जो भरोसे और पारदर्शिता की नींव पर खड़े हों, जहाँ हर ईंट आपके कीमती सुझावों के आधार पर चुनी जाती है।