नई दिल्ली- ब्रिक्स सीसीआई हेल्थकेयर वर्टिकल के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक-रणनीति प्रण शर्मा के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली में ब्रिक्स सीसीआई हेल्थकेयर समिट 2025 का सफल आयोजन हुआ। “ब्रिजिंग ट्रेडिशन एंड इनोवेशन” थीम पर आधारित इस सम्मेलन ने परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली को जोड़ने की दिशा में वैश्विक सहयोग को नई गति दी।प्रण शर्मा ने इस पूरे आयोजन की नींव रखी और इसे सफलतापूर्वक संयोजित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्वभर में लोग रसायन आधारित उत्पादों से हटकर प्राकृतिक, सुरक्षित और टिकाऊ विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि आयुर्वेद और अन्य परंपरागत पद्धतियों को आधुनिक विज्ञान से जोड़कर ही भविष्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और समावेशी बनाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा थे, जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विशेष वीडियो संदेश भेजा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामदास अठालवे ने कहा कि आयुर्वेद पूरे ब्रिक्स देशों में लोकप्रिय हो रहा है।सम्मेलन में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त एच.ई. अनिल सुकलाल, रूस के चार्ज द’अफेयर्स रोमन बाबुश्किन, सेशल्स की उच्चायुक्त एच.ई. हरिसोआ लालातियाना अकुशे सहित कई देशों के राजनयिक भी शामिल हुए। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुसार आयुष हमारी धरोहर है और यह परंपरा तथा आधुनिक विज्ञान को जोड़कर समावेशी वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली की नींव रखता है। वहीं सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को क्लिनिकल ट्रायल की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इनका प्रभाव लंबे समय से प्रमाणित है। ब्रिक्स सीसीआई के उपाध्यक्ष समीप शास्त्री, सह-अध्यक्ष एवं महानिदेशक डॉ. बीबीएल माधुकर और अध्यक्ष हरवंश चावला सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और गवर्निंग बॉडी सदस्य भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उद्योग जगत और आयुष क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पैनल चर्चाओं के माध्यम से विचार साझा किए। इनमें डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय (सलाहकार, आयुष मंत्रालय), सुन बो (चीन दूतावास), आचार्य मनीष, दीपक अग्रवाल (औरक), अभय सिंगवी (रेडक्लिफ लैब्स), डॉ. अर्जित शर्मा (सेवन सीज वैलनेस) समेत कई हस्तियां शामिल थीं।इस समिट को बैद्यनाथ, विक्को लेबोरेट्रीज, जीना सिखो, सांडू फार्मा, रुबन हॉस्पिटल और धूतपापेश्वर लिमिटेड सहित कई संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ

Leave a Reply