नई दिल्ली- दुनिया की सबसे बड़ी बेक्ड फूड कंपनी ग्रुपो बिंबो का हिस्सा, और दिल्ली-एनसीआर का नंबर 1 ब्रेड ब्राण्ड हार्वेस्ट गोल्ड अपनी प्रतिष्ठित हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2025 के नए संस्करण की शुरूआत के लिए तैयार है। रेस का दसवें संस्करण तक पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, जिसकी शुरूआत 28 सितम्बर 2025 को गुरूग्राम में होगी। इस अवसर पर राज कंवर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, बिंबो ब्रेकरीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘बिंबो बेकरीज़ इंडिया में हमारा मानना है कि हमें अपने पोषण के साथ-साथ हमारे आस-पास मौजूद अन्य लोगों के पोषण को भी महत्व देना चाहिए। हार्वेस्ट गोल्ड रेस सिर्फ रन तक ही सीमित नहीं है, वास्तव में यह रन एक प्रयोजन के लिए है, जहां धावकों का हर कदम एक स्वस्थ एवं दयालु दुनिया का मार्ग प्रस्तुत करता है। आप बेहतर स्वास्थ्य को चुनना चाहते हैं, समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं या सिर्फ अपने आस-पास मौजूद लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं, यह रेस एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले साल की लय को आगे बढ़ाते हुए यह दौड़ रेस परिवारों, फिटनैस प्रशंसकों एवं बदलावकर्ताओं को ऐसी दौड़ के लिए एकजुट करेगी, जो सामाजिक पोषण के मिशन की ओर अग्रसर है। आप अनुभवी धावक हैं, या आपको सैर करना पसंद है, आप इस रेस में हिस्सा लेकर इस मिशन में अपना योगदान दे सकते हैं। इस प्रयोजन के तहत हार्वेस्ट गोल्ड, रेस में किए जाने वाले हर रजिस्ट्रेशन के लिए 20 स्लाइस ब्रेड डोनेट करेगी, अपने इस कदम के साथ कंपनी न सिर्फ रेस के प्रतिभागियों बल्कि समाज के ज़रूरतमंद लोगों को भी पोषण उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। हर रजिस्ट्रेशन भारत को पोषण प्रदान करने के हार्वेस्ट गोल्ड के मिशन में योगदान देता है। प्रतिभागी 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 3 किलोमीटर रन या 3 किलोमीटर वॉकोथोन में हिस्सा ले सकते हैं। इस आयोजन से पहले हार्वेस्ट गोल्ड ने दिल्ली-एनसीआर की कुछ जानी-मानी रनर कम्युनिटीज़ के साथ भी सम्पर्क किया। प्रमुख रनर ग्रुप्स के साथ विशेष लॉन्च समारोह का आयोजन किया गया, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोजन-उन्मुख रेस को समर्थन देने की शपथ ली। रनर्स के साथ जुड़ने, स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने तथा समाज के लिए कुछ करने के प्रयास में हार्वेस्ट गोल्ड ने दिल्ली-एनसीआर में प्रोमोशनल रन्स की एक सीरीज़ भी आयोजित की। ये रन्स स्वास्थ्य के लिए सही कदम उठाने का संदेश देती हैं, साथ ही दर्शाती हैं कि किस तरह हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस हर किसी को समाज कल्याण में योगदान देने के लिए मंच प्रदान करती है। हार्वेस्ट गोल्ड इस विशेष आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सभी को आमंत्रित करती हैं।