नई दिल्ली- होलिस्टिक हेल्थ इनोवेशन कंपनियों में से एक, 750एडी हेल्थकेयर प्रा. लि. ने पांच नए प्रोडक्ट डिवीजन की शुरुआत करने की घोषणा की है लेविटेट, बैमवूडो, ला रवाया, हेल्थ बुल और सोलबाका। 750एडी हेल्थकेयर के सीईओ, मिथुन मजूमदार ने कहा यह कदम कंपनी के उस मिशन की बड़ी उपलब्धि है, जिसके तहत वह लोगों को सुरक्षित, असरदार और किफ़ायती समाधान देना चाहती है। इन प्रोडक्ट्स में वेलनेस, बेबी केयर, स्किनकेयर, सेक्सुअल वेलनेस और न्यूट्रिशन जैसी ज़रूरतों को शामिल किया गया है। कंपनी का मकसद है कि हर समाधान प्रकृति, विज्ञान और भरोसे पर आधारित हो। 2019 में शुरुआत करने के बाद से ही 750एडी हेल्थकेयर भारत में हेल्थकेयर एक्सेस को नए तरीके से पेश कर रही है। कोविड-19 महामारी के समय कंपनी ने बड़ी ज़िम्मेदारी निभाई हेल्थकेयर मैगज़ीन और भारत का पहला डॉक्टर व हॉस्पिटल रिव्यू प्लेटफ़ॉर्म शुरू करके रोगियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब इस नए लॉन्च के साथ, कंपनी उपभोक्ता हेल्थकेयर क्षेत्र में और आगे बढ़ रही है ताकि जीवन के हर पड़ाव के लिए भरोसेमंद समाधान उपलब्ध करा सके। लेविटेट. आयुर्वेदिक वेलनेस रेंज लेविटेट सेहत और हमारी पूरी देखभाल के लिए आयुर्वेद की प्राचीन ज्ञान परंपरा को आधुनिक विज्ञान से जोड़ता है। यह रेंज इम्यूनिटी, पाचन, ऊर्जा, मानसिक स्वास्थ्य, और लंबे समय से चली आ रही बीमारियों की देखभाल पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य है लोगों को सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प देना, ताकि लंबे समय तक सेहतमंद और ऊर्जावान जीवन जिया जा सके। बैमवूडो. बेबी स्किनकेयर रेंज .बैमवूडो को खासतौर पर बच्चों की नाज़ुक त्वचा के लिए बनाया गया है। इसमें टॉक्सिन-फ़्री और डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यह रेंज बच्चे की त्वचा को सुरक्षा, पोषण और नमी देती है, वह भी पहले स्पर्श से ही। बैमवूडो पवित्रता, कोमलता और सुरक्षा पर ज़ोर देता है, ताकि माता-पिता को अपने बच्चों की देखभाल में पूरी तरह सुकून मिल सके। ला रवाया विज्ञान से समर्थित स्किनकेयर लाइन है, जिसे खासतौर पर कारगर परिणाम और सुंदरता दोनों को महत्व देने वाले आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है। यह रेंज सन प्रोटेक्शन, हाइड्रेशन और रीजुवेनेशन (त्वचा को फिर से तरोताज़ा करना) पर केंद्रित है। ला रवाया लोगों को आत्मविश्वास के साथ उनकी त्वचा की सुरक्षा, देखभाल और निखार में मदद करती है। हेल्थ बुल यह रेंज आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा, इंटिमेसी और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है। सोलबाका न्यूट्रिशन और डेली हेल्थ रेंज सोलबाका उन्नत पोषण विज्ञान और प्राकृतिक तत्वों को मिलाकर रोज़ाना की सेहत और वेलनेस का ख्याल रखता है। यह रेंज खासतौर पर ऊर्जा, इम्यूनिटी और लाइफ़स्टाइल मैनेजमेंट पर फेकस करती है। सोलबाका दैनिक जीवन में संतुलन चाहने वाले आधुनिक उपभोक्ताओं को आसान, असरदार और विज्ञान-आधारित समाधान प्रदान करता है।