नई दिल्ली – दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म रेडबस ने भारत प्रवास अवार्ड्स 2025 के दौरान रेडबस पीपल्स चॉइस अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित किया। इस समारोह का आयोजन बस एंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। रेडबस पीपल्स चॉइस अवार्ड्स ने यात्रियों को सीधे तौर पर अपनी राय व्यक्त करने का अवसर देकर प्रवास मंच को एक अनूठा आयाम प्रदान किया। अगस्त माह में रेडबस ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक राष्ट्रीय स्तर का मतदान आयोजित किया, जिसमें देशभर के यात्रियों से एक लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए। इस मतदान के माध्यम से यात्रियों ने अपने पसंदीदा बस ऑपरेटर्स का चयन समय की पाबंदी, सेवा की गुणवत्ता और समग्र यात्रा अनुभव जैसी विभिन्न श्रेणियों में किया। समारोह में कुल 19 अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए। इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य सड़क परिवहन निगम, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय निजी ऑपरेटर, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय ऑपरेटर तथा उभरते ऑपरेटरों के लिए रेडबस राइजिंग स्टार अवार्ड्स शामिल थे। इन पुरस्कारों ने समय की पाबंदी, सेवा की गुणवत्ता और विकास के नए मानक स्थापित किए। कुछ प्रमुख विजेताओं में फेवरेट बस ऑपरेटर पैन इंडिया, श्यामोली परिवहन, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय ऑपरेटर्स, उत्तर- राम दलाल हॉलीडेज़ प्रा. लि.,नेशनल ट्रैवल्स सीएचएन, एक्सप्रेस लाइन, राज रतन टूर्स एंड ट्रैवल्स रहे। रेडबस ने नए और उभरते ऑपरेटरों को भी सम्मानित किया, उन्हें राइजिंग स्टार अवार्ड्स प्रदान किए गए। यह सम्मान उन्हें ग्राहक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उल्लेखनीय विकास के लिए दिया गया। इस अवसर पर रेडबस के सीईओ, प्रकाश संगम ने कहा, रेडबस पीपल्स चॉइस अवार्ड्स विशेष हैं क्योंकि ये यात्रियों की आवाज़ को सामने लाते हैं। यह सम्मान प्रतिदिन जताए जाने वाले विश्वास और भरोसे को प्रदर्शित करता है। हमें गर्व है कि हमने भारत प्रवास 2025 में इस सार्वजनिक मान्यता की शुरुआत की है, जो सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गतिशीलता के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है। इन अवार्ड्स के तहत देश की कुछ सर्वश्रेष्ठ राज्य परिवहन इकाइयों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, पश्चिम बंगाल परिवहन निगम और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग शामिल हैं।साल 2017 में अवार्ड्स की शुरुआत से ही, पीपल्स चॉइस अवार्ड्स ने बस परिवहन में उत्कृष्टता को पहचानने की प्रक्रिया में यात्रियों को केंद्र में रखकर एक नई मिसाल कायम की है।