नई दिल्ली – नवरात्र के स्वागत में दिल्ली लगभग सज चुकी है । हर जगह रामलीला की तैयारियां जोरो पर हैं। दिल्ली के द्वारका में भी नवरात्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। द्वारका के सैक्टर 13 स्थित बाल रामलीला ग्राउंड में डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की टीम थी भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना और बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान जागृत करना।डांडिया नाइट में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राज शर्मा जी (नजफगढ़ जिला अध्यक्ष भाजपा), श्री आर. पी. खंडेलवाल (पूर्व सीएमडी, HLL लाइफकेयर), श्री धर्मदेव जी, श्री राजन नागल, श्री हरीद गुप्ता, श्री रावत जी (रीडर, थाना 17), श्रीमती संध्या सिंह जी (दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन की संस्थापक) और डॉ. आशीष गुप्ता (एमिरेट्स कैंसर हॉस्पिटल के मालिक) – इन सभी ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।डांडिया के साथ ही द्वारका की ये शाम माता रानी के जयकारों और भजनों में डूबी रही। नाच, गाना, मस्ती और ढेर सारी खुशियां हर तरफ कुछ ऐसा ही नजारा था। इस आयोजन में बाल रामलीला उत्सव समिति की अध्यक्ष प्रीतिमा खंडेलवाल, हरीश कोचर, सचिव सतीश राणा, रेखा झींगन, संध्या सिंह, प्रतिमा जैन, शुभा दुग्गल, चित्रा जैन, वंदना गुप्ता,रेखा सैनी, योगेश गुप्ता आदि ने अहम भूमिका निभाई।डांडिया नाइट में ललित जी की आवाज ने ऐसा जादू चलाया कि हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया। ऊपर से मुक्ता सक्सेना जी की कोरियोग्राफी, उनकी मुक्ता डांस और फिटनेस अकादमी की शानदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया! सैकड़ों लोग डांडिया खेलने उतरे और रात को एकदम यादगार बना दिया।