नई दिल्ली – दिवाली के पावन पर्व को और खास बनाते हुए प्राइमगोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड ने देश का सबसे उम्दा सरिया प्राइमगोल्ड 550 डी प्राइमरी स्टील मार्केट में लॉन्च कर दिया है। प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए , दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में एक खास डीलर्स मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस इवेंट में चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल और सीईओ पुलकित अग्रवाल शामिल हुए, जो प्राइमगोल्ड टीएमटी की गुणवत्ता और तकनीकी विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्राइमगोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि प्राइमगोल्ड सिर्फ सरिया ही नहीं, बल्कि कामधेनू सीमेंट, स्टेनलेस स्टील प्लम्बिंग पाइप और टैंक भी बनाती है। यह नया प्रोडक्ट कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। यह उत्पाद सीधे स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कच्चा माल (बिलेट) से बनाया जाता है, जो इसे हाई-राइज बिल्डिंग के निर्माण के लिए बेहतर है। उन्होंने बताया कि प्राइमगोल्ड 550 डी प्राइमरी स्टील मार्केट में निकटतम प्रतिद्वंद्धि से 10 रुपये किलो सस्ते में उपलब्ध है। जहां अन्य कंपनियां इसे 65 रुपये किलो के हिसाब से बेचती है वहीं हम केवल 55 रुपये किलो में इसे बेच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अपना घर-मकान बनाना आसान होगा। सीईओ पुलकित अग्रवाल ने बताया कि प्राइमगोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड दरअसल मेसर्स प्राइमगोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड और मेसर्स स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ग्वालियर, मध्य प्रदेश में स्थित है। इस जेवीसी में सेल की 26 प्रतिशत शेयर भागीदारी है, जबकि प्राइमगोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के पास 74 प्रतिशत शेयर है। कंपनी के पास पूरे देश में एक मजबूत नेटवर्क है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यह प्रीमियम सरिया हर कंज्यूमर तक पहुंच सके। खास बात यह है कि कामधेनु सीमेंट के निदेशक प्रदीप अग्रवाल जी प्राइमगोल्ड के चेयरमैन भी हैं। कंपनी सबसे कम रेट पर प्राइमरी सरिया उपलब्ध कराती है।