नई दिल्ली – माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट, दिल्ली और नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर डिफेंस कॉलोनी, भोपुरा, साहिबाबाद , गाजियाबाद तथा “एकदाना फाउंडेशन” की ओर से डिफेंस कॉलोनी,भोपुरा, साहिबाबाद स्थित ए वी एन पब्लिक स्कूल मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर और आंखो की जाँच का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाट्न स्थानीय पार्षद ओमपाल सिंह भाटी ने किया। चिकित्सा शिविर में माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट, दिल्ली और नारायण हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर के तरफ से डॉ रेहाना, डॉ हाशिम, डॉ डी के सिंह शामिल थे।अस्पताल के मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि ट्रस्ट के तरफ से गाजियाबाद इलाके में इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आगे भी आयोजित किये जायेंगे और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आंखो के चश्मे की भी लगातार कैंप लगाकर जॉच की जायेगी।AVN Public school के डायरेक्टर विजय राय ने नारायण हॉस्पिटल के तरफ से स्कूल बच्चों को मुफ्त चिकित्सा दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया ।
