फरीदाबाद- होंडा इंडिया फाउंडेशन भारत में होंडा समूह की कंपनियों की सीएसआर शाखा, ने अपने प्रमुख सीएसआर प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट प्रगति के तहत प्रशिक्षित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट्स के लिए करियर प्रोग्रेशन प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है। प्रोजेक्ट प्रगति, जिसे 2023 में शुरू किया गया था, वंचित युवाओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट्स के रूप में प्रशिक्षित करके उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करता है। यह पहल होंडा के सामुदायिक सेवा दृष्टिकोण को स्वास्थ्य देखभाल और कौशल विकास के क्षेत्र में प्रतिबिंबित करती है।जनरल ड्यूटी सहायक करियर प्रगति कार्यक्रम को अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से और केडमैन स्किलएड इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से लागू किया गया है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्यकर्मियों को व्यवस्थित प्रशिक्षण देकर और अमृता अस्पताल में सुनिश्चित रोजगार प्रदान करके उन्हें विशेषज्ञ तकनीकी भूमिकाओं में आगे बढ़ने में मदद करता है।लॉन्च कार्यक्रम में श्री विनय ढींगरा, ट्रस्टी, होंडा इंडिया फाउंडेशन, श्री राम गणपति, चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, अमृता अस्पताल, श्री संजीव अग्रवाल, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर, अमृता अस्पताल, श्री राजीव तनेजा, ऑपरेटिंग ऑफिसर, होंडा इंडिया फाउंडेशन और श्री राजीव माथुर, सीईओ, केडमैन स्किलएड इंडिया फाउंडेशन के साथ-साथ होंडा इंडिया फाउंडेशन, अमृता अस्पताल और केडमैन स्किलएड इंडिया फाउंडेशन के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
