नई दिल्ली – मयूर विहार में आजकल की युवा पीढ़ी जहाँ नशे की लत की तरफ फिसल रही है, वहीं इस ट्रेंड को उलटने की एक बढ़िया मिसाल सामने आई है। रॉयल इंच के मालिक भूपेंद्र शर्मा और समीर मलिक, जो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं, दोनों ने मिलकर न सिर्फ़ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा दिखाया बल्कि युवाओं को एक साफ़-सुथरा मैसेज भी दिया नशा छोड़ो, फिटनेस पकड़ो. इसी सोच को ज़मीन पर उतारते हुए मयूर विहार के रामलीला ग्राउंड में ‘दृष्टि Classic’ नाम का एक बॉडीबिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। Event का फोकस साफ था युवा अपनी सेहत पर ध्यान दें, एक्सरसाइज़ करें, और अपने आप को फिट बनाएं। भूपेंद्र और समीर, दोनों ने यह भी कहा कि जब समाज के अलग-अलग धर्मों के लोग साथ खड़े होते हैं तो सकारात्मक बदलाव और तेज़ी से आता है। और आज के युवाओं को बस यही मैसेज चाहिए
