नई दिल्ली – टीवीएस मोटर कंपनी की नई एडवेंचर रैली टूरर टीवीएस अपाचे आरटीएक्स को जेके टायर द्वारा प्रस्तुत इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2026 का खिताब मिला है, जो भारतीय दोपहिया उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। रैली डीएनए के साथ आरटी-एक्सडी4 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई यह नई मोटरसाइकल अपने सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करती है, तथा परफोर्मेन्स एवं एडवेंचर की चाह रखने वाले प्रीमियम उपभोक्ताओं के साथ जुड़ाव बनाती है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित पब्लिकेशन्स के सीनियर ऑटोमोटिव पत्रकारों से युक्त 27 सदस्यों की एक प्रतिष्ठित जूरी ने विभिन्न सेगमेंट की सात शॉर्टलिस्टेड मोटरसाइकिलों में से टीवीएस अपाचे आरटीएक्स को इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना। जो इनोवेशन, परफॉर्मेंस और उपभोक्ता-उन्मुख इंजीनियरिंग में टीवीएस मोटर कंपनी की लीडरशिप को दर्शाता है। इस जीत पर बात करते हुए श्री विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा,जेके टायर इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2026 से सम्मानित किया जाना बड़े गर्व की बात है, और उस परफोर्मेन्स का परिणाम है, जिसके लिए टीवीएस मोटर कंपनी को जाना जाता है। यह सम्मान 40 वर्षों की रेसिंग की उत्कृष्टता और 35 वर्षों के रैली के अनुभव की पुष्टि करता है, जहां हर सीख असली दुनिया की प्रतिस्पर्धा से मिलती है। अपने लॉन्च के बाद से टीवीएस अपाचे आरटीएक्स को उपभोक्ताओं से खूब प्यार मिला है, जो भारत में बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाली रैली टूलिंग मोटरसाइकलों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। भारत में दुनिया के लिए डिज़ाइन और इंजीनियर की गई यह मोटरसाइकल हमारी इस अवधारणा की पुष्टि करती है कि विश्वस्तरीय मोटरसाइकलें भारत में उत्पन्न हो सकती हैं और विश्वस्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धा में सक्षम हैं। टीवीएस अपाचे ब्राण्ड, रेसिंग डीएनए, आधुनिक इनोवेशन और राइडर के भरोसे के प्रतीक के रूप में 20 साल पूरे कर रहा है, यह उपलब्धि दुनिया भर में 6.5 मिलियन की टीवीएस अपाचे कम्युनिटी के जोश को दर्शाती है। इस दो दशकों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ब्राण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण विकास की अभिव्यक्ति करती है। यह सालों तक रेसिंग के मैदान में सीखे गए सबकों और वास्तविक दुनिया में रेसिंग के अनुभव का परिणाम है, जो एक नए, बोल्ड दृष्टिकोण के रूप में विकसित हुआ है तथा रैली टूरिंग सेगमेन्ट को बना रहा है, इसका नेतृत्व कर रहा है।अक्टूबर 2025 में लॉन्च की गई टीवीएस अपाचे आरटीएक्स, एडवेंचर रैली-टूरिंग सेगमेन्ट में टीवीएस मोटर कंपनी के प्रवेश को इंगित करती है, यह एडवेंचर के साथ-साथ रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए भी सुविधाजनक है। इसका नया RT-XD4 299.1 cc बब लिक्विड-कूल्ड इंजन 36 PS और 28.5 Nm उत्पन्न करता है। यह मल्टीपल राईड मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, बाई-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर से युक्त स्लिपर क्लच तथा 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले विद कनेक्टिविटी के साथ राइडर को आधुनिक अनुभव प्रदान करती है। इसका मस्कुलर रैली-इन्सपायर्ड डिज़ाइन, लम्बा-ट्रैवल सस्पेंशन और मजबूत चेसीज़ इसे हर परिस्थिति में राइडिंग के लिए बेहतरीन बनाते हैं, फिर चाहे राजमार्ग हों या ऑफरोडिंग।

Leave a Reply