नई दिल्ली – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने चुनिंदा प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए इनविटेशन-ओनली प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड ‘गज:’ लॉन्च किया है। यह कार्ड बैंक की प्रतिष्ठित मेटल कार्ड सीरीज़ अश्व–मयूर–गज: ट्रिलॉजी का सबसे विशिष्ट और प्रीमियम संस्करण है, जिसे विशेष रूप से हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।संस्कृत में ‘गज:’ का अर्थ हाथी होता है, जिसे भारतीय संस्कृति में शक्ति, बुद्धिमत्ता, स्थिरता और राजसी गरिमा का प्रतीक माना जाता है। इसी दर्शन से प्रेरित होकर इस कार्ड को डिजाइन किया गया है। कार्ड का विशेष ट्विन-हाथी मेटल डिज़ाइन भारतीय कला और विरासत की झलक पेश करता है और इसे वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान देता है।गज: क्रेडिट कार्ड में उपयोगकर्ताओं को 1:1 रिवॉर्ड स्ट्रक्चर मिलता है, जिसमें 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य 1 रुपये के बराबर है, खासतौर पर फ्लाइट और होटल बुकिंग पर। इसके साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप की सुविधा दी गई है, जिससे यह कार्ड ग्लोबल ट्रैवलर्स के लिए बेहद उपयोगी बन जाता है।आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप के माध्यम से होटल बुकिंग पर 50 गुना और फ्लाइट बुकिंग पर 25 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे कुल वैल्यू बैक लगभग 33 प्रतिशत तक पहुँच जाती है। इसके अलावा कार्डधारकों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त प्रवेश (एक गेस्ट सहित), 50,000 रुपये तक का ट्रिप कैंसलेशन कवर, गोल्फ लाभ और प्रीमियम होटल विशेषाधिकार भी प्रदान किए जाते हैं।गज: क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग और वार्षिक फीस 12,500 रुपये + जीएसटी रखी गई है। कार्ड के साथ मिलने वाले 12,500 इनविटेशन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप पर ट्रैवल बुकिंग के दौरान रिडीम कर जॉइनिंग फीस के बराबर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, यदि कार्डधारक सालाना 10 लाख रुपये का खर्च करता है, तो उसकी वार्षिक फीस माफ कर दी जाती है।आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शिरीष भंडारी, हेड क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग और लॉयल्टी, ने कहा, गज: क्रेडिट कार्ड भारत की विरासत और आधुनिक भारतीयों की समझदारी, ताकत और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह हमारी अश्व–मयूर–गज: ट्रिलॉजी का सबसे प्रीमियम कार्ड है, जिसे हमने डिजाइन और सुविधाओं दोनों के स्तर पर बेहतरीन बनाने का प्रयास किया है।गज: क्रेडिट कार्ड उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो प्रीमियम लाइफस्टाइल, निर्बाध अंतरराष्ट्रीय यात्रा और बेहतर रिवॉर्ड वैल्यू की अपेक्षा रखते हैं।
