नोएडा- इंट्रैक्टिव एजुटेनमेंट के विश्व लीडर किडज़ानिया ने दुनिया की नंबर 1 न्यू एनर्जी व्हीकल (एनईवी) बनाने वाली कंपनी बीवायडी के साथ मिलकर किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में सीखने का इमर्सिव अनुभव उपलब्ध कराया है। यह लिमिटेड-पीरियड एक्टिवेशन इलेक्ट्रिक वाहनों, स्वच्छ ऊर्जा और सस्टेनेबल परिवहन पर फोकस करते हुए हैंड्स-ऑन रोल-प्ले अनुभवों के ज़रिए मोबिलिटी के भविष्य को बच्चों के करीब लाता है।इस साझेदारी के तहत, किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर ने दो नए रोल-प्ले शुरू किए हैं – बीवायडी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव और बीवायडी प्री-सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जिससे छोटे बच्चे असल दुनिया की ऑटोमोटिव भूमिकाओं को मज़ेदार और अपनी उम्र के मुताबिक तरीके से समझ सकें। इन रोल-प्ले के ज़रिए, बच्चे इलेक्ट्रिक वाहनों के फीचर्स, ग्राहकों से सम्पर्क/बातचीत, इनोवेशन और नए एनर्जी सॉल्यूशंस के महत्व की बुनियादी समझ हासिल करते हैं, साथ ही ज़रूरी लाइफ स्किल्स भी सीखते हैं। किडज़ानिया इंडिया के चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर तरनदीप सिंह सेखों ने कहा, किडज़ानिया में, हमारा मानना है कि नई इंडस्ट्रीज़ से प्रारंभ में ही पहचान करने से समझदार एवं भविष्य हेतु तैयार नागरिक बनाने में मदद मिलती है। बीवायडी के साथ हमारी साझेदारी बच्चों को मज़ेदार और अच्छे तरीके से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को समझने का मौका देती है – साथ ही, रियल-वर्ल्ड रोल-प्ले के ज़रिए कम्युनिकेशन, ज़िम्मेदारी और समस्या सुलझाने का कौशल भी विकसित करती है।किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में एक महीने तक चलने वाले इस एक्टिवेशन का मकसद है बच्चों के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाना, ताकि वे समझ सकें कि इलेक्ट्रिक वाहन कैसे एक साफ-सुथरे भविष्य में योगदान देते हैं और दुनिया भर में मोबिलिटी के अगले चरण के लिए सस्टेनेबिलिटी को केन्द्र में रखना क्यों आवश्यक है।
