नई दिल्ली- कृषि, इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र में पेशेवरों की अपस्किलिंग पर ध्यान केंद्रित करने वाले अग्रणी ऐडटेक प्लेटफॉर्म नोवेटर ने अपने आर्कीटेक्चर प्रोग्राम के लिए करियर सक्सेस रिपोर्ट 2024-25 जारी की है। यह रिपोर्ट करियर में प्रगति, इंडस्ट्री अडॉप्शन और विश्वस्तरीय रोज़गार क्षमता में सतत परिणामों को दर्शाती है तथा आर्कीटेक्ट्स को उच्च प्रभाव वाली डिजिटल भूमिकाओं में जाने तथा भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कौशल की कमी को दूर करने में नोवेटर की भूमिका पर भी रोशनी डालती है। उद्योग जगत बीआईएम-उन्मुख, टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोजेक्ट डिलीवरी की ओर रूख कर रहा है, इस बीच पिछले दो सालों के दौरान नोवेटर ने आर्कीटेक्ट्स एवं एईसी पेशेवरों की बढ़ती कम्युनिटी को सहयोग प्रदान किया है। प्लेटफॉर्म का मिशन एकदम स्पष्ट हैः संरचित, व्यवहारिक लर्निंग के माध्यम से अकादमिक क्षमता को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल में बदलना तथा प्रोजेक्ट्स की वास्तविक ज़रूरत के अनुसार करियर में सहयोग प्रदान करना। करियर का विकास एवं प्लेसमेन्ट के अवसर- 2024-25 के बीच नोवेटर ने 1200 से अधिक सफल करियर रूपान्तरणों को सक्षम बनाया है, जिससे पेशेवरों को 10 भारतीय राज्यों एवं कई इंटरनेशनल लोकेशनों में 350 से अधिक संगठनों में नौकरियां मिली हैं। Novatr (नोवेटर) के छात्रों को औसतन 48 फीसदी अधिक वेतन मिला है, ये आंकड़े बुनियादी कौशल के दायरे से बढ़कर करियर के विकास पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं। इंडस्ट्री अडॉप्शन और नियुक्तियां Novatr के ग्रेजुएट्स को डिज़ाइन, कन्सल्टिंग एवं टेक्नोलॉजी में सक्रिय संगठनों जैसे आरएसपी, एमपीएस आरकोनिक, इन्टेक, सोभा रिएल्टी, इकोफर्स्ट और बीआईएम इंजीनियर्स द्वारा नियुक्त किया गया है। नियुक्तियों के रूझानों से साफ है कि डिजिटल रूप से कुशल एईसी प्रतिभा की मांग लगातार बढ़ रही है। यह वितरण पारम्परिक आर्कीटेक्चर प्रथाओं और उभरते एईसी बिज़नेस मॉडल्स में बीआईएम, डेटा-उन्मुख कार्यप्रवाह तथा डिजिटल कोऑर्डिनेशनल स्किल के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। भौगोलिक पहुंच और विश्वस्तरीय मोबिलिटी उद्योग जगत में बढ़ती मांग और डिजिटल निर्माण के बढ़ते अडॉप्शन के चलते पिछले दो सालों में NOVATR के प्लेसमेन्ट के रूझान बढ़ती वैश्विक प्रासंगिकता के साथ मजबूत राष्ट्रीय पहुंच को दर्शाते हैं। प्लेसमेन्ट मुख्य रूप से प्रमुख एईसी और टेक्नोलॉजी हब्स में हुए हैं जैसे बैंगलोर में 24 फीसदी, दिल्ली एनसीआर में 16 फीसदी, मुंबई में 15 फीसदी और पुणे में 9 फीसदी- इसके अलावा हैदराबाद (6 फीसदी) और चेन्नई (6 फीसदी) में भी मांग अच्छी बनी हुई है। यह भौगोलिक वितरण दर्शाता है कि आज के दौर में अडवान्स्ड बीआईएम अडॉप्शन, ग्लोबल आउटसोर्सिंग मेंडेट और डिजिटली इनेबल्ड प्रोजेक्ट वर्कफ्लो कितने महत्वपूर्ण हैं। क्षेत्रीय नींव को मजबूत बनाने के लिए NOVATR मध्यम आकार की क्षेत्रीय फर्मों के साथ साझेदारियां कर रहा है, टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में एम्पलॉयर की सक्रियता बढ़ा रहा है तथा स्थानीय मार्केट की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लोकेशन विशिष्ट कोहोर्ट पेश कर रहा है। इन परिणामों पर बात करते हुए हरकुंवर सिंह, सह-संस्थापक, NOVATR ने कहा, ‘‘आर्कीटेक्चर में करियर तेज़ी से बदल रहे हैं क्योंकि परियोजनाओं के निष्पादन में बीआईएम और डिजिटल डिलीवरी बेहद महत्वपूर्ण होती है। NOVATR में हम हमेशा परिणामों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं- आर्कीटेक्ट्स को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल, मार्गदर्शन एवं एक्सपोज़र प्रदान कर अकादमिक लर्निंग एवं वास्तविक दुनिया की प्रथाओं के बीच का अंतर दूर करने का प्रयास करते हैं। यह सक्सेस रिपोर्ट दर्शाती है कि कैसे संरचित एवं व्यवहारिक लर्निंग करियर में अच्छे विकास को सुनिश्चित कर सकती है। करियर में बदलाव से लेकर प्रेक्टिस तक प्लेसमेन्ट के दायरे से बढ़कर Novatr दीर्घकालिक पेशवर विकास को बढ़ावा देता है। पिछले दो सालों के दौरान कई छात्रों ने नौकरी के बजाए स्वतन्त्र उद्यम शुरू किए हैं जैसे चक्रवर्ती एसोसिएट्स (जबलपुर), हृदय आर्किटेक्ट्स (विजयवाड़ा), और प्रीतू होम्स (नई दिल्ली)। इनमें से कई एल्युमनाई द्वारा संचालित फर्मों में Novatr के उम्मीदवारों को नौकरी दी गई है, इस तरह अपने आप में सम्पूर्ण नेटवर्क बना है। ये सभी रूझान न सिर्फ व्यक्तिगत करियर बल्कि बड़े पैमाने पर एईसी प्रतिभा को आकार देने में Novatr की भूमिका को दर्शाते हैं। उम्मीदवारों का अनुभव और समुदाय का भरोसा Novatr के उम्मीदवार-उन्मुख दृष्टिकोण को लगातार अच्छा फीडबैक मिल रहा है। विभिन्न प्रोग्रामों के लर्नर्स के रिव्यू का ऑसत 4.5 से 5 स्टार है। इसके विषयों में करिकुलम क्लेरिटी, मेंटर एक्सेस और करियर सपोर्ट शामिल हैं। स्थायी रूप से दूर कर रहे कौशल का अंतर Novatr का प्रभाव एक दृष्टिकोण पर आधारित हैः कौशल के परिणाम मिलने ही चाहिए। परियोजना आधारित लर्निंग, उद्योग जगत में मेंटरशिप, करियर के लिए मार्गदर्शन के संयोजन के साथ यह प्लेटफॉर्म्स आर्कीटेक्ट्स को न सिर्फ डिजिटल टूल्स उपलब्ध कराता है बल्कि आधुनिक परियोजनाओं के अनुसार निर्णय निर्धारण क्षमता, विचार क्षमता और वास्तविक दुनिया में एक्सपोज़र भी प्रदान करता है। यह दृष्टिकोण एईसी उद्योग की सबसे मुश्किल चुनौतियों को हल करने में कारगर रहा है- इसने एकेडमिक शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी-उन्मुख प्रथाओं के बीच का अंतर दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे का मार्ग 2025 के अंत के साथ Novatr, विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है, जहां ग्लोबल एम्पॉयर पार्टनरशिप, आधुनिक डिजिटल प्रोग्रामों तथा दुनिया भर के आर्कीटेक्ट्स के लिए भविष्य-अनुकूल कौशल पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। पिछले दो सालों में किए गए प्रयास आर्कीटेक्चर में स्थायी करियर के निर्माण तथा एईसी प्रतिभा को प्रशिक्षित कर रोज़गार उपलब्ध कराने और उन्हें सशक्त बनाने में Novatr की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
