नई दिल्ली- महामारी वाले साल 2020 में देश की 115 योग्य और महत्वाकांक्षी महिलाओं ने वेदिका में अपने जीवन के 18 महीने निवेश करने का निर्णय लिया था। दुनिया कोविड का सामना कर रही थी और ये युवा महिलाएं अनिश्चितता के बीच भी आगे बढ़ने के लिये संकल्पित थीं। वेदिका के लिये, 2020 जैसे एक अभूतपूर्व वर्ष में भी बैच का दोगुना होना पिछले बैचेस की सफलता और इसमें उद्योग के विश्वास का प्रमाण दर्शाता था। यह कार्यक्रम इस वर्ष के नियुक्ति सत्र के अंत की ओर बढ़ रहा है। अब तक 95% से ज्यादा बैच की नौकरी लग चुकी है और निश्चित नियुक्तियों के वेदिका के वादे को निभाते हुए वे लगातार सातवें साल 100% नियुक्तियों के रास्ते पर हैं। यह नियुक्तियाँ बीएफएसआई, एफएमसीजी, स्वास्थ्यरक्षा, प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स और रिटेल जैसे क्षेत्रों में हुई हैं। आदित्य बिरला कैपिटल, गोल्डमैन सैश, गार्टनर, बॉम्बे शेविंग कंपनी, डिकैथलॉन और अपना समेत 85 कंपनियों ने वेदिका से भर्ती की है। उच्चतम वेतन 16.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा, जबकि सत्र का औसत वेतन 9.07 लाख रुपये प्रतिवर्ष था, जो पिछले साल के औसत 8.1 लाख रुपये प्रतिवर्ष से ज्यादा था। काम के अनुभव के साथ वेदिका से जुड़ने वाली महिलाओं के वेतन में औसतन 163% की बढ़त हुई।बैच की सफल नियुक्ति प्रक्रिया पर द वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम फॉर वूमन की फाउंडर एवं डीन सुश्री अनुराधा दास माथुर ने कहा“वेदिका हर स्कॉलर से निश्चित नियुक्तियों के साथ
कॅरियर की उपयुक्त शुरूआत का वादा करता है। स्नातक करने वाला यह बैच हमारा अब तक का सबसे बड़ा है और यह महामारी के कठिन साल हैं, फिर भी हमने अपना वादा निभाया, और हम बेहद गर्व का अनुभव कर रहे हैं। हम ऐसे पाठ्यक्रम की पेशकश करते हैं, जो आधुनिक कार्यस्थल की आवश्यकताओं का जवाब देने के लिये तैयार किया गया था, जैसे तार्किक चिंतन, समस्या हल करना, उन्नत संवाद कुशलताएं और नेतृत्व। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी युवा महिलाओं को कार्यस्थल में बने रहना सिखाते हैं, ताकि वे काम न छोड़ें। प्रतिष्ठित संस्थाएं जानती हैं कि वेदिका की स्कॉलर्स में यह सभी गुण होते हैं, साथ ही वे मजबूत प्रबंधन क्षमताओं वाली होती हैं और कैम्पस में आने वाली ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हमारी स्कॉलर्स अब विभिन्न क्षेत्रों, भूमिकाओं और देशों में नियुक्त हो रही हैं और वे हमारी सर्वश्रेष्ठ एम्बेसेडर्स हैं। हम उत्साहित हैं कि वे हर बार अपनी कंपनियों में भर्ती के लिये कैम्पस लौटती हैं। मैं अच्छी तरह से जानती हूँ कि यह वेदिका द्वारा काम की दुनिया को आकार देने के तरीके की शुरूआत है। महामारी की दूसरी लहर के बाद व्यवसाय धीरे-धीरे और स्थायी रूप से खुले हैं और बिक्री तथा विपणन में आक्रामक ढंग से
नियुक्तियाँ कर रहे हैं। नेस्ले, एक्सिस बैंक, गोल्डमैन सैश, केपीएमजी ग्लोबल सर्विसेज, आदित्य बिरला कैपिटल, ओयो और ईवाय जैसे प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स हर साल वेदिका से नियुक्तियाँ कर रहे हैं और इस साल भी इन्होंने कैम्पस में वापसी की है। नियुक्ति सत्र में भी कई नई कंपनियाँ आईं, जिनमें उच्च वृद्धि वाले कुछ स्टार्ट-अप्स शामिल थे। नई कंपनियों में डिकैथलॉन, बजाज फिनसर्व, बॉम्बे शेविंग कंपनी, पेयू, अपना और leap.club शामिल हैं। ओयो में भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर के अनुसार, “मैं पिछले 12 साल से बी-स्कूल्स से भर्ती कर रहा हूँ, जब मैं मैकिंज़ी, मैक्स ग्रुप में था और अब ओयो में हूँ। वेदिका की स्कॉलर्स में दो बातें अलग हैं, एक है उनका आत्मविश्वास और संवाद। दूसरा है सीखने की इच्छा। हर कंपनी को एमबीए ग्रेजुएट्स में यह गुण चाहिये और वेदिका की स्कॉलर्स इस मामले में पूरी तरह योग्य होती हैं गार्टनर, आदित्य बिरला कैपिटल, ईवाय, केपीएमजी ग्लोबल सर्विसेज, गोल्डमैन सैश और ऐक्सिस बैंक जैसी मशहूर कंपनियों के साथ भर्ती में बीएफएसआई और कंसल्टिंग सेक्टर का जलवा बना रहा। विपणन, वित्त, शोध, परामर्श और एचआर के कार्यक्षेत्रों में फायदेमंद पदों की पेशकश की गई। 34% स्कॉलर्स को बिक्री एवं विपणन में नियुक्त किया गया, जबकि 16% को शोध में भूमिकाएं मिलीं। इस साल कंपनियों ने खास कुशलताओं जैसे प्रभावी और दमदार संवाद, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक विचार, कार्यक्षेत्र की जानकारी, पेशेवर क्षमता और समाजशास्त्र से स्नातक रिया जैन जो रिसर्च स्पेशलिस्ट के रूप में गार्टनर से जुड़ी हैं मैं हमेशा से ह्यूमैनिटीज की छात्रा रही हूँ और एमबीए का अनोखा अनुभव चाहती थी। वेदिका ने उसकी पेशकश ऐसे पाठ्यक्रम से की, जो प्रबंधन को लिबरल आर्ट्स के साथ खूबसूरती से मिलाता है और आपके निजी विकास को भी बढ़ावा देता है। वेदिका महिलाओं के लिये
भारत का पहला लिबरल आर्ट्स मैनेजमेंट प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम प्रबंधन अभ्यास, लिबरल आर्ट्स, संचार और व्यक्तिगत वृद्धि के पाठ्यक्रमों को मिलाता है, ताकि महिलाएं अपने कॅरियर में बेहतर ढंग से आगे बढ़ें और खुद को भविष्य में नेतृत्व भूमिकाओं के लिये तैयार करें।वेदिका का 8वां बैच अगस्त 2022 में शुरू हो रहा है। एडमिशन अभी चालू हैं और विद्यार्थी ऑनलाइन अपना आवेदन शुरू कर सकते हैं।