नई दिल्ली- अरविंद केजरीवाल की संकुचित सोच के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने लाल किले के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी,दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री टीना शर्मा एवं डॉ. मोनिका पंत, उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश अग्रवाल,प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा, प्रदेश पुर्वांचल मोर्चा मंत्री एस. राहुल, प्रदेश पूर्वांचल जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों उपस्थित थे।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया गया बयान बेहद ही गंभीर और संवेदनशील है। केजरीवाल की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पंजाब को बांटने की बात करने वाले केजरीवाल को भी पता है कि पंजाब का एक बार बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब और भारत का बंटवारा कर नए राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोए अरविंद केजरीवाल के इस मंसूबे को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। देश की अखंडता के लिए कई जवानों ने प्राण त्याग दिए और उसी देश में रहकर केजरीवाल द्वारा दिए जा रहे इस तरह के बयान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने केजरीवाल को दोहरी मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए कहा कि पंजाब में जाकर महिलाओं को पेंशन देने एवं बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली की महिलाओं को मिल रहे पेंशन को भी बंद कर दिया गया। देश को तोडऩे की बात करने वालों को किसी भी रुप में भारतीय नारी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से अपील की कि यदि आप पार्टी का कोई भी नेता वोट मांगने आता है तो सबसे पहले उससे अपने 85 हजार रुपये पेंशन मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज केजरीवाल का असली चेहरा सबके सामने आया है यह वही केजरीवाल हैं जो देश के जवानों द्वारा शौर्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को उनके घर में घुस कर मारा तो प्रमाण मांगते रहे, यह वही केजरीवाल हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए थे और यह वही केजरीवाल हैं जो शर्जिल इमाम जैसे मानसिकता वाले लोगों को सम्मान देने और अमानतुल्लाह खान एवं ताहिर हुसैन जैसे दंगाईयों को अपनी पार्टी में जगह देने का काम करते हैं।