थल सेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने शनिवार को कहा कि जहां तक रक्षा और एयरोस्पेस में डिजाइन और नवोन्मेष के भविष्य का सवाल है तो यह बिजली और लघुरूपण में ही है।  नरवणे ने कहा कि जीवाश्म ईधन पर से निर्भरता को कम करने के लिए बिजली आधारित चीजों की जरूरत है। नरवणे ने कहा कि पोत और विमान को आवश्यकता के मुताबिक छोटे होने की जरूरत है जिसमें सभी आवश्यक उपकरण लगे हो। शहर के कर्णावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अहमदाबाद डिजाइन वीक को संबोधित करते हुए नरवणे ने ए बातें कही। उन्होंने कहा, जहां तक रक्षा और एयरोस्पेस के संदर्भ में डिजाइन और नवोन्मेष के भविष्य को लेकर सवाल है, तो इसमें मुझे लगता है कि दो चीजें है जिनपर हमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। एक है, बिजली के क्षेत्र का भविष्य। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्िरक वाहन के अलावा केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से इलेक्ट्िरक आधारित चीजों की जरूरत को लेकर खाका दिया है, जो जीवाश्म ईंधन पर निर्भर नहीं हो।

नरवणे ने कहा, हमारे पास अग्रिम इलाकों में लगे हजारों की संख्या में जेनरेटर हैं क्योंकि वहां बिजली की आपूर्ति नहीं है। इन जेरनरेट को चलाने के लिए ईंधन की जरूरत होती है और इन्हें ढोने के लिए वाहन की और इस पर लागत आती है। उन्होंने कहा, अग्रिम इलाकों पर एक यूनिट बिजली उत्पादन पर 15 गुणा अधिक खर्च होता है। क्या हम कोई पहल कर सकते हैं जिससे हम अग्रिम इलाकों में बिजली उत्पादन कर सकें और जीवश्म ईंधन पर निर्भर नहीं हो।  उन्होंने कहा, भविष्य लघुरूपण का हैं… हमारे पोत और विमानों को हमारी जरूरत के मुताबिक छोटे करने की जरूरत है। इन छोटे स्थान में हमें और विशेषताओं को जोडऩे की आवश्यकता है। इसलिए लघुरूपण भी एक क्षेत्र है जिसमें हमें आगे बढऩे की जरूरत है।