नई दिल्ली- दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी देने की सरकार की घोषणा को निराधार बताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि आए दिन इस पर की घोषणाएं करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को लगातार 8 वर्षों से गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सत्ता में आने से पूर्व दिल्ली को मुफ्त पानी देने घोषणा पहले ही विफल रही है क्योंकि हर घर को पानी पहुंचाने के लिए पिछले वर्ष मुख्यमंत्री वन-जोन वन ऑपरेटर की घोषणा की थी जिसका कहीं अता पता नहीं है। इसके अलावा अब 459 एकड़ जमीन कैचमेंट वेटलैंड जलाशय बनाकर मानसून का पानी एकत्रित करके पानी देने का जुमला दिल्लीवालों के लिए पेश कर रहे हंै। कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के हर घर के नल में पानी पहुंचाने से पहले केजरीवाल को टैंकर माफिया पर रोक लगानी होगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को पीने लायक पानी मुहैया कराने में विफल रही है जिसका खुलासा 16 नवम्बर, 2019 की सर्वेक्षण रिपोर्ट से सामने आया जिसमें बताया गया कि परीक्षण में 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता में दिल्ली का पानी सबसे खराब हालत में पाया गया था। अनिल चौधरी ने कहा कि मुफ्त पानी की योजना लागू करके केजरीवाल ने लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई दे रहे हैं जिसके कारण केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में ऐसा कोई घर नहीं जो पानी खरीद कर नहीं पी रहा हो, सीधे नल में आने वाला पानी पीने योग्य नहीं है और अब केजरीवाल 24 घंटे नल में स्वच्छ पानी देने की घोषणा करके दिल्ली वालों को निगम चुनाव से पूर्व भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैंकर माफिया के साथ केजरीवाल सरकार की सांठगांठ अब उजागर चुकी है कि टैंकर माफिया अनधिकृत कॉलोनियों और जेजे कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति को नियंत्रित व बाधित करके गरीब लोगों को उच्च दामों में पीने का पानी उपलब्ध कराते है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्लीवालों की दुर्दशा की कोई चिंता नहीं है वे हर हाल में अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करना चाहते है