नई दिल्ली- स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के भाग के रूप में दिल्ली विकास प्राधिकरण  प्रकृति आधारित अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी में रविवार को डीडीए ने स्वच्छता अभियान के चौथे कार्यक्रम के अंतर्गत यमुना नदी के तटों की सफाई का अभियान कुदसिया घाट पर आयोजित किया। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
मनीष कुमार गुप्ता ने संगठन के 70-75 से भी अधिक वरिष्ठ अधिकारियों सहित आगे बढक़र कश्मीरी गेट के निकट कुदसिया घाट पर इस अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पूजा सामग्री के रूप में बहुत सारा कूड़ा नदी तट पर जमा हो जाता है जिससे बाढ़ से प्रभावित मैदान की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। गुप्ता ने बताया कि डीडीए के अधिकारियों ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम  के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से नदी के किनारे लगभग 700-750 मीटर रास्ते को साफ करने में सहायता की। कार्यक्रम के दौरान लगभग 12 ट्रक के बराबर कूड़ा इक_ा किया गया और उसका निपटान किया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम गतिविधि ‘यमुना नदी के बाढ़ के किनारों के पुनरुद्धार’ विषय पर आयोजित होगी जिसके अंतर्गत आगामी शनिवार और रविवार को पश्चिम में योगाभ्यास और पुरानी दिल्ली के निकट अवर्तन रैली का आयोजन किया जाएगा।