नई दिल्ली- दक्षिणी दिल्ली में आरके पुरम में भवन निर्माण एवं सडक़ कार्यों में प्रयुक्त सामग्री के परीक्षण के लिए रविवार को स्थाई समिति के अध्यक्ष बीके ओबरॉय,राष्ट्रीय सचिव भाजपा, डॉ. अलका गुर्जर ने नई तकनीकी प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ सोनल स्वरूप व निगम के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। इस आधुनिक प्रयोगशाला में भवन निर्माण एवं सडक़ कार्यों में प्रयुक्त सामग्री, मेटिरियल, का परीक्षण व जांच की जाएगी ताकि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता का मटीरियल या सामग्री का उपयोग किया जा सके। इस प्रयोगशाला में सीमेंट, कांक्रीट टाइल्स एस्टील री.बार, निर्माण के लिए पानी, ईटे, मिट्टी, पेंट आदि की जांच की जाएगी। इस तकनीकी प्रयोगशाला के निर्माण कार्य में 1 करोड़ 70 लाख की लागत आयी और इस 1200 वर्गमीटर के क्षेत्रफल के प्लॉट पर बनाया गया है। साथ ही इस प्रयोगशाला में लगभग एक करोड़ 17 लाख के अत्याधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी की मशीनरी व उपकरण स्थापित किए गए हैं। प्रयोगशाला में तीन तल है ,भूतल व प्रथम तल पर जांच व मशीनों के लिए छह-छह कमरे बनाए गए हैं। द्वितीय तल पर एक बड़ा हॉल और ऑफिस कार्य के लिए कमरे बनाए गए हैं । इस तकनीकी प्रयोगशाला न केवल दक्षिणी निगम के लिए निर्माण सामग्री का परीक्षण करेगी बल्कि सिविल इंजीनियरिंग कार्य करने वाली विभिन्न अन्य एजेंसियों से भी कार्य करेगी। इस प्रयास से अन्य एजेंसियों की निर्माण सामग्री का परीक्षण करके राजस्व भी अर्जित कर सकेगा। प्रयोगशाला के सफलतापूर्वक शुरू हो जाने के बाद आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए भी आवेदन किया जाएगा।