नई दिल्ली- दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि राजधानी में दमघोटू प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केजरीवाल सरकार ने 19 करोड़ की लागत वाले स्मॉग टावर को कनॉट प्लेस में स्थापित करने के प्रचार पर 5.58 करोड़ रुपए खर्च कर डाले। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है केजरीवाल सरकार का उद्देश्य दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करना नहीं बल्कि स्वयं का प्रचार करना था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पिछले कई वर्षों से राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए दिल्ली की टूटी सडक़ों, निर्माण स्थलों से निकलने वाले धूल कण और वाहनों के धुंए को मुख्य कारण बता रही है, परंतु केजरीवाल सरकार पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने को प्रदूषण के लिए दोषी ठहराते रहे हैं, जबकि उन्होंने कभी भी प्रदूषण के वास्तविक कारणों को दूर करने की कभी कोशिश ही नहीं की, वह केवल दूसरों पर आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करते रहे हैं। अनिल चौधरी ने कहा कि आप सरकार ने प्रदूषण नियंत्रित करने के नाम पर सिर्फ घोषणाएं कीं। प्रदूषण के विरुद्ध -युद्ध ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ के विरुद्ध, यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नौ सूत्रीय एक्शन प्लान लागू करने की घोषणा की गई और ट्री प्लांटेशन पालिसी, ई-वाहन नीति अधिसूचित करना सब दिखावा और प्रचार का माध्यम बनाकर रखा गया। इसके साथ आनंद विहार में भी स्मॉग टावर बनाया गया जिसके प्रचार में भी करोड़ों का प्रचार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए न कोई कार्रवाई की, और न ही इलेक्ट्रिक डीटीसी बसों खरीदी। उनके वायदे सिर्फ घोषणा बनकर रह गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा कि स्मॉग टावर पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे हानिकारक कणों को 75 प्रतिशत तक प्यूरीफाई करके हवा को शुद्ध बना देगा, इसके अभी तक कोई प्रमाण साबित नहीं हुए है। कनॉट प्लेस और आनंद विहार के स्मॉग टावरों पर करोड़ो रुपए खर्च करने के बावजूद दिल्ली में शीतकालीन समय में एक्यूआई 350-400 स्तर पर बना रहता है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2013 में डीटीसी बेड़े में सीएनजी चलित 6500 से अधिक बसे छोड़ी थीं, जो केजरीवाल के शासन में घटकर 3000 रह गई है, जबकि केजरीवाल सरकार ने नई बसें खरीदने और रख-रखाव के लिए हर कदम पर भ्रष्टाचार किया है।