नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) बाराखंभा रोड के कंक्रीट सेंट्रल वर्ज पर लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में पूर्वनिर्मित प्लांटर में पेटुनिया फूलों की क्यारियों के साथ विकसित किया है। यह जानकारी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी । उपाध्याय ने बताया कि बाराखंभा रोड कार्यालयों के भवनों से घिरा हुआ है, जो भीड़भाढ़ और हलचल से भरे हुए हैं। यही कारण है कि एनडीएमसी बिना किसी खुदाई के काम के सडक़ों के बीच कंक्रीट की सतह में प्लांटर्स विकसित करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करके परिषद् ने पहल की है ।
उन्होने कहा कि यह पहल न केवल इस क्षेत्र में एकरूपता और सुंदर रूप प्रदान करती है, बल्कि यह स्थिति यहां सुखद वातावरण, खुशी और आनन्द का क्षेत्र भी देती है, जिसमें समान ऊंचाई वाले फूलों के समान स्तर के फूलों के साथ आधे किलोमीटर के फैले रास्ते में फैले फूलों के बिछे कालीन की तरह दिखता है। पालिका परिषद के बागवानी विभाग के निदेशक एस चेल्लैया ने परियोजना का तकनीकी ब्यौरा देते हुए कहा कि इन बागानों की क्यारियों में मिट्टी की गहराई 6 से 8 इंच और चौड़ाई लगभग 2 मीटर है और इसमें दो परत पहली परत भू-वस्त्र और दूसरी परत हरे रंग की बनावट है,जिसमें मिट्टी को बाहर नहीं जाने देने की गुणवत्ता होती है। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे विभाग की ही श्रम और निर्माण लागत अतिरिक्त शामिल है,जिसे हमने कम समय में पूरा किया।