भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में छात्र व छात्राओं के लिए नव निर्मित हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हिंदू राव अस्पताल के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है इसके साथ ही अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के माध्यम से छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बाद भी निगम जिस प्रकार छात्रों के लिए सुविधाएं विकसित कर रही है वो बहुत प्रशंसनीय है और मेडिकल कॉलेज के छात्र व छात्राओं के लिए नया ब्लॉक निगम द्वारा छात्रों के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाता है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का हर पार्षद नागरिकों के लिए विकास कार्य कर रहा है ताकि नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। स्थायी समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि इस नव-निर्मित छ: मंजिला हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण 3.44 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस हॉस्टल ब्लॉक में छात्र व छात्राओं के लिए 56 कमरों की सुविधा हैं जिसमें कुल 112 छात्र व छात्राएं रह सकते है। इसके साथ ही हॉस्टल ब्लॉक में वॉर्डन रूम, हॉस्टल केयरटेकर रूम, खाना खाने के लिए जगह, किचन रूम व हर तल पर छात्र व छात्राओं के लिए शौचालय सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित हॉस्टल ब्लॉग को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया गया है। इसके अलावा जैन ने निगम के बालक राम अस्पताल में इन-डोर वॉर्ड ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।