दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टंट डालने के बाद 9 मरीजों की मौत की घटना ने सरकार की वल्र्ड क्लास हेल्थ सेवाओं की पोल खोल दी है। इससे पहले मोहल्ला क्लीनिकों के डॉक्टरों द्वारा छोटे बच्चों को गलत दवा दिए जाने से भी कई बच्चों की मौत हो गई थी। बिधूड़ी ने सारे मामले की जांच दिल्ली हाई कोर्ट के जज से कराने और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि दुनिया भर में किसी पिछड़े देश के छोटे से छोटे अस्पताल में भी अगर मरीज के दिल में स्टंट डाला जाता है तो मौत की सूचना नहीं आती लेकिन यह दिल्ली सरकार का सुपर स्पेशलिटी वल्र्ड क्लास अस्पताल है स्टंट डालने के बाद मरीज की मौत हो रही है।
स्टंट डालकर मरीज की जान बचाई जाती है और यहां मरीज की जान ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तीन मरीजों की मौत हुई है और 5 महीने पहले भी इसी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 6 मरीजों की मौत हुई थी। लोगों के विरोध के बाद 20 दिन तक अस्पताल बंद भी करना पड़ा था। तब लीपापोती करके फिर से अस्पताल चालू हो गया। बिधूड़ी ने कहा कि सरकार दुनिया भर में हेल्थ सेवाओं का ढिंढोरा पीटती है लेकिन वह सिर्फ अपने मुंह मियां बनने और झूठा प्रचार करने के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सिर्फ राजीव गांधी अस्पताल में ही नहीं है बल्कि दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं आप सरकार के कार्यकाल में बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों को बूचडख़ाना तक कह दिया था।