राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव फिलहाल एक सप्ताह के लिए टल गए हैं। एक सप्ताह बाद राज्य निर्वाचन आयोग इस दिशा में कोई फैसला करेगा। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को दिल्ली में होने वाले चुनाव की घोषणा की जानी थी। मगर, घोषणा से कुछ समय पहले केंद्र के तरफ से सुझाव आया। उक्त सुझाव पर विचार करने के बाद फिलहाल चुनाव को टाल दिया गया है। इस संबंध में दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार को हमने चुनाव की तारीखों की घोषणा करने का फैसला किया था।
घोषणा से कुछ समय पहले ही एलजी के माध्यम से केंद्र का सुझाव मिला। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के तीनों निगमों को एक करने की दिशा में काम किया जा रहा है। ऐसे में इसे करने में अभी कुछ और समय लगेगा। केंद्र के सुझाव के बाद फिलहाल एक सप्ताह चुनाव को टालने का फैसला लिया है। साथ ही इस मामले में कानूनी राय लेंगे। कानूनी राय में जो भी हल मिलेगी उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं।
तीनों निगमों का कार्यकाल 18 मई को खत्म हो रहा है। हमें इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया को खत्म करवाना है। चुनाव प्रक्रिया के लिए 45 दिनों का समय तय होता है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि तीनों निगमों का एकीकरण होने का क्या असर होगा इसके लिए समय मांगा गया है। हम यही देखना है कि अगर निगम का एकीकरण हो जाता है, तो किस तरह से चुनाव कराएंगे। लेकिन उसके लिए पहले संसद में कानून पास कराना पड़ेगा। अगर वार्डों की संख्या की घटाया बढ़ाया नहीं गया, तो रोटेशन या वार्डों के परिसीमन की जरूरत नहीं पड़ेगी।