नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने गुरूवार को कोंडली वार्ड में शराब के ठेके को सील कर दिया है। इस दौरान महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, क्षेत्रीय पार्षद, अतुल गुप्ता और निगम अधिकारी मौजूद थे। इस संबंध में महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि ठेका भवन नियमों का उल्लंघन करके बनाया गया था जोकि कानूनी तौर पर अवैध थी। महापौर ने कहा कि भवन नियमों के उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की गई है। महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूर्वी निगम क्षेत्राधिकार में अवैध रूप से खुल रहे ठेके को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का परिपालन कर रहा है और इस संबंध में कोई भी कोताही सहन नहीं की जाएगी।