नई दिल्ली- कुतुब गोल्फ कोर्स में रविवार को संपन्न हुए 22वें डीडीए लेफ्टिनेंट गवर्नर गोल्फ टूर्नामेंट 2022 में अमित लूथरा विजेता बने। रणवीर मित्रू उप विजेता रहे। हालांकि, प्रशंसा और प्रोत्साहन के प्रतीक के रूप में लूथरा ने अपना पुरस्कार मास्टर मित्रू को सौंप दिया, जो एक किशोर हैं। महिला वर्ग में सोनावी कक्कड़ विजेता बनीं, हिमाद्री सिंह उपविजेता रहीं। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डीडीए को बधाई दी। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए, उन्होंने कहा कि लोगों को खेल और शारीरिक व्यायाम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 5, 6, 12 और 13 मार्च, को किया गया है। प्रतिभागियों की संख्या के मामले में यह देश का सबसे बड़ा गोल्फ टूर्नामेंट है। इस आयोजन के लिए कुल लगभग 850 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।