नई दिल्ली- स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने साउथ एक्स मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया, इस दौरान करीब 9 किलो प्लास्टिक थैलियां जब्त की और 16 चालान किए । अभियान के दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मार्किट एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया और आश्वासन दिया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे और बाजार को स्वच्छ रखने में दक्षिणी निगम का सहयोग करेंगे। इसके अलावा नजफगढ़ जोन के मंसाराम पार्क व उज्जवा गांव में स्रोत पर ही कूड़े के पृथक्करण व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त ऑटो टिप्पर स्टाफ व कूड़ा बीनने वालों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया और उन्हें कूड़े के पृथक्करण के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में नागरिकों ने भाग लिया और कूड़ा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों के बारे में चर्चा की। दक्षिणी जोन की वसंत कुंज मार्किट व चिराग दिल्ली क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया।