नई दिल्ली- ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस हरियाणा की जनरल बाडी मीटिंग का आयोजन सोमवार को नूह स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तिब्बी कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सैयद अहमद खान ने शिरकत की। इसके अलावा हकीम अताउर्रहमान  व डॉ अहमद राना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष डॉ कमरुद्दीन जाकिर को हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए अवॉर्ड की खुशी में उन्हें दिल्ली शाखा की ओर से डॉ सैयद अहमद खा द्वारा प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ कमरुद्दीन जाकिर ने उर्दू अकेडमी व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया व सभी उर्दू से संबंधित लोगों को साफ संदेश दिया कि वह अपने किए गए कार्य लिखित रूप में कलमबंद करें। डॉ सैयद अहमद खा ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार व उसके बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करें। डॉ मोहम्मद अरशद गयास ने संगठन के विस्तार के लिए सभी सदस्यों के सामने कुछ यूनानी डॉक्टरों के नाम पेश किए जिनको डॉ कमरुद्दीन जाकिर व डॉ सैयद अहमद खा की अनुमति से मंजूर कर लिया गया। डॉ अब्दुल सलाम शिकरावा को मेडिकल आफिसर्स विंग का राज्य अध्यक्ष व डॉ जुबैर अहमद को जनरल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया। डॉ महीउद्दीन व डॉ अब्दुल सलाम जलालपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई ।इस अवसर पर डॉ कमरुद्दीन जाकिर ने अवॉर्ड मिलने की खुशी में सभी को दावत दी। डॉ असलम अली, डॉ मो क़ासिम, डॉ अब्दुल गफ्फार, डॉ हमीदुल्ला,अकरम अली, हाजी हारून, मो आकिल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर अशरफ मेवाती ने बखूबी अंजाम दिया।