जयपुर- राजस्थान में गर्मी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं जहां अनेक जगह पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के सीमावर्ती बाड़मेर शहर में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 7.5 डिग्री अधिक है। इसके अलावा यह बांसवाड़ा में 42.4 डिग्री, डूंगरपुर में 42.3 डिग्री, जैसलमेर में 42.0 डिग्री, फलोदी में 41.9 डिग्री, नागौर में 41.3 डिग्री व बीकानेर में 41.2 डिग्री रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को सीमावर्ती बाड़मेर व जैसलमेर जिले में लू चलने की चेतावनी ओरेंज अलर्ट जारी की है। जबकि शुक्रवार को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर व पाली जिले में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार 19 मार्च से तापमान में हल्की गिरावट होने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है तथा राज्य में लू के दौर से राहत मिलने के आसार हैं।