नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली की उपमहापौर किरण वैद्य की अध्यक्षता मे मलेरिया निरोधक उपाय समिति की मीटिंग बुलायी गई। जिसमें समिति के विशिष्ट सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। समिति की अध्यक्षा किरण वैद्य ने अधिकारियों को आने वाले समय में नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षा के लिए रणनीति बनाने एवं एक मीडिया ग्रुप बनाने का आदेश दिया जिससे क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे मच्छर विरोधी कार्यों की लाइव समीक्षा की जा सके। इसके अतिरिक्त नागरिकों में मच्छर जनित बीमारियों एवं उसकी रोकथाम के लिए जन-जागरण कार्यक्रमों को और सघन करने के भी निर्देश दिए। किरण बैद्य ने यह भी कहा कि मलेरिया विभाग के जिन कर्मचारियों को अन्य विभागों में स्थानांतरित किया गया है उन्हें तुरंत वापस बुलाया जाए जिससे मलेरिया विभाग में जन-शक्तिकी कमी न रहे और कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। स्थायी समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने मलेरिया विभाग के अधिकारियों से आने वाले समय में मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के हेतु तैयार की गई रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा ड्रॉन द्वारा दवाई छिडक़ाव के कार्य की प्रशंसा की। वीर सिंह पंवार ने क्षेत्र में अवैध फॉगिंग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा क्षेत्र के सभी केबल ऑपरेटर्स से संपर्क करने के भी निर्देश दिए जिससे केबल के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों व रोकथाम के लिए जन-जागरण में सहायता मिल सके।