नई दिल्ली- संपत्ति-करदाताओं के सुविधा के लिए दक्षिणी निगम के सभी संपत्तिकर कार्यालय मुख्यालय व क्षेत्रीय 26 मार्च व 27 मार्च 2022 शनिवार और रविवार को भी खुले रहेगे। सभी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 तक खुले रहेगे। सभी कार्यालयों में ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है और करदाताओं की सहायता के लिए विभाग द्वारा काउन्टर भी लगाए गए है। संपत्तिकर भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे आम माफी योजना 2021-22 का लाभ उठाए और समय पर संपत्तिकर अदा कर ब्याज व जुर्माने पर छूट पाए।